जगदीशपुर : प्रखंड के कनकैथी स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड की जमीन से गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया. नगर उपायुक्त सतेंद्र वर्मा व अन्य निगम कर्मियों की मौजूदगी में अंचल अमीन से पहले डंपिंग यार्ड की जमीन की मापी करायी गयी. इसके बाद जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया. जमीन पर एक परिवार ने कब्जा जमा रखा था. शुरू में जब पुलिस के साथ अधिकारी पहुंचे तो ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने का विरोध किया, लेकिन कुछ देर बाद लोग शांत हो गये.
Advertisement
कनकैथी स्थित डंपिंग यार्ड की जमीन से हटा अतिक्रमण
जगदीशपुर : प्रखंड के कनकैथी स्थित कूड़ा डंपिंग यार्ड की जमीन से गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया. नगर उपायुक्त सतेंद्र वर्मा व अन्य निगम कर्मियों की मौजूदगी में अंचल अमीन से पहले डंपिंग यार्ड की जमीन की मापी करायी गयी. इसके बाद जेसीबी से अतिक्रमण हटाया गया. जमीन पर एक परिवार ने कब्जा जमा रखा […]
इसके बाद शांतिपूर्ण ढंग से अतिक्रमण हटाया गया. विरोध होने की आशंका के मद्देनजर बड़ी संख्या में रैफ के जवानों को प्रखंड कार्यालय में रखा गया था. मुख्य रूप से डंपिंग यार्ड तक जाने वाले मार्ग पर ही अतिक्रमण था. इस कारण कूड़ा वाहनों को कीचड़मय नदी के रास्ते से जाना पड़ता था. बारिश के कारण कई बार डंपिंग यार्ड मे कूड़ा डंप करने का काम भी बाधित हो गया था. अतिक्रमण हटने के बाद रास्ते में कुछ डस्ट भी गिराया गया.
बाउंड्री का होगा निर्माण
भागलपुर. नगर निगम के द्वारा कनकैथी में बाउंड्री का निर्माण कार्य होगा. निगम योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि शुक्रवार से बाउंड्री का काम शुरू हो जायेगा. उन्होंने बताया कि लगभग 40 लाख रुपये से बाउंड्री और 38 लाख रुपये से सड़क निर्माण की योजना है. उन्होंने बताया कि बाउंड्री के सीमांकन का काम हो गया है.
बोले नगर उपायुक्त : नगर उपायुक्त सतेंद्र वर्मा ने बताया कि अब डंपिंग यार्ड तक पक्की सड़क बनाने और कूड़ा डंपिंग ग्राउंड की बाउंड्री का निर्माण कराया जायेगा. डंपिंग यार्ड के लिए 10 एकड़ जमीन की जरूरत है. अभी तक करीब चार एकड़ जमीन ही प्राप्त हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement