21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाथनगर : बीमार वृद्ध को लोगों ने पहुंचाया हाॅस्पिटल

नाथनगर : नाथनगर स्थित रेशम संस्थान के पास सड़क के किनारे पांच दिनों से दिव्यांग वृद्ध गंंभीर बीमार अवस्था में ट्राई साइकिल लगाकर पड़े थे. बावजूद किसी राहगीर या रेशम संस्थान महाविद्यालय में काम कर रहे अफसरों की नजर इनपर नहीं पड़ी. मंगलवार को राह चलते व्यक्ति ने इंसानियत दिखाते हुए वृद्ध के लिए दुकान […]

नाथनगर : नाथनगर स्थित रेशम संस्थान के पास सड़क के किनारे पांच दिनों से दिव्यांग वृद्ध गंंभीर बीमार अवस्था में ट्राई साइकिल लगाकर पड़े थे. बावजूद किसी राहगीर या रेशम संस्थान महाविद्यालय में काम कर रहे अफसरों की नजर इनपर नहीं पड़ी.

मंगलवार को राह चलते व्यक्ति ने इंसानियत दिखाते हुए वृद्ध के लिए दुकान से पानी और खाना खरीद कर लाया. यह देख और लोग भी आगे और आये सबने मिलकर वृद्ध की मदद शुरू कर दी. पांच दिनों से भूखे-प्यासे वृद्ध अधिक बीमार होने के कारण कुछ भी बोलने के स्थिति में नहीं थे. इसकी सूचना सीओ राजेश कुमार को कुछ लोगों ने दी. फिर इसकी जानकारी विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष को दे दिया.

मामला जानकर विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष संजय सत्यार्थी रेशम संस्थान के पास पहुंचे और वृद्ध को कबीरपुर स्थित सेंट जोसफ के मिशनरी टेरेसा चैरिटी में इलाज के लिए भर्ती कराया. वहां मौजूद सिस्टर व केयर टेकर ने फौरन उनका इलाज शुरू किया और उनकी पूरी जिम्मेदारी ली. थानाध्यक्ष ने बताया कि वृद्ध अभी बोलने की स्थिति में नहीं हैं. इलाज के बाद ठीक हो जाने पर इनसे पूरी जानाकरी ली जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें