सबौर :बीएयू के 9वां स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे सूबे के कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार को छात्र-छात्राओं ने बीएयू गेट के पास रोक दिया. मुख्य गेट पर ताला लगा कर छात्र पोस्टर हाथों में लिये नारेबाजी कर रहे थे. छात्रों के विरोध और उग्र प्रदर्शन के कारण बीएयू के मुख्य द्वार से ही कृषि मंत्री को वापस होना पड़ा.
Advertisement
बीएयू मुख्य द्वार पर ताला बंद कर छात्रों का उग्र प्रदर्शन, कृषि मंत्री नहीं जा पाये अंदर
सबौर :बीएयू के 9वां स्थापना दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे सूबे के कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार को छात्र-छात्राओं ने बीएयू गेट के पास रोक दिया. मुख्य गेट पर ताला लगा कर छात्र पोस्टर हाथों में लिये नारेबाजी कर रहे थे. छात्रों के विरोध और उग्र प्रदर्शन के […]
विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्र-छात्राएं मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर हाथ में तख्ती लिए जमकर नारेबाजी करते रहे. कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी छात्रों को समझाते रहे. लेकिन छात्रों ने उनकी नहीं सुनी. छात्र कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. छात्रों की मुख्य मांग थी- रोजगार में भागीदारी निश्चित हो, कृषि क्षेत्र में कैलेंडर जारी हो, पीजी, प्री पीएचडी नामांकन में सबौर के छात्रों का सीट आरक्षित हो, कृषि क्षेत्र में वैकेंसी के अलावा छात्रवृत्ति में बढ़ोतरी हो. छात्र राकेश निखिल, बालकृष्ण आदि ने बताया कि पूर्व में कृषि मंत्री कई बार आश्वासन दे चुके हैं.
लेकिन अब तक कुछ भी नहीं हुआ. इसलिए हमलोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्रों के उग्र धरना-प्रदर्शन के कारण लगभग छह घंटे तक बीएयू का मुख्य द्वार बंद रहा है. इससे दूरदराज से कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे किसान सहित अन्य को परेशानी का सामना करना पड़ा. धरना लगभग 3:00 बजे के आसपास छात्रों ने स्वयं ही समाप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement