19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीजा और साला मिलकर चला रहे थे देह व्यापार का धंधा

पैसे को ले विवाद होने पर हुआ भंडाफोड़ भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी में चल रहे देह व्यापार के धंधे में पूर्णिया से गिरफ्तार आरोपित टिंकू मंडल ने पुलिस के सामने कई खुलासे किये हैं. उसने इस धंधे में शामिल एक और नाम का खुलासा किया है. टिंकू के अनुसार मिथिलेश […]

पैसे को ले विवाद होने पर हुआ भंडाफोड़

भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के ज्योति विहार कॉलोनी में चल रहे देह व्यापार के धंधे में पूर्णिया से गिरफ्तार आरोपित टिंकू मंडल ने पुलिस के सामने कई खुलासे किये हैं. उसने इस धंधे में शामिल एक और नाम का खुलासा किया है. टिंकू के अनुसार मिथिलेश के साथ इस धंधे में उसका साला प्रमोद उर्फ पम्पो पार्टनर था. पिछले दिनों दोनों के बीच हुए विवाद की वजह से ही पूरे मामले का भंडाफोड़ हुआ है.पुलिस उसके बयान को आधार बनाकर मामले की जांच में जुटी है.
इधर, मामले में पुलिस के पास पहुंची दूसरी पीड़िता का सोमवार को मेडिकल जांच कराने के बाद 164 का बयान दर्ज कराया गया. टिंकू ने बताया है कि देह व्यापार के कारोबार में मधेपुरा स्थित बिहारीगंज का रहने वाला मुख्य आरोपित मिथिलेश का साला पूर्णिया जिला के ही भवानीपुर स्थित तरौनी गांव का रहने वाला है. मिथिलेश, उसकी कथित पत्नी गुड़िया (जोकि रिश्ते में उसकी साली लगती है) और मिथिलेश का साला प्रमोद मंडल उर्फ पम्पो मंडल तीनों मिलकर ज्योति विहार कॉलोनी में देह व्यापार का धंधा करते थे.
कुछ दिन पूर्व ही मिथिलेश और उसके साले प्रमोद के बीच देह व्यापार से आने वाले पैसों के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था. जिसके के बाद दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गयी. इसी बीच प्रमोद मिथिलेश के घर में रहने वाली दो पीड़िता कोवहां से भगा कर अपने घर लेकर चला गया. जहां से उसने एक पीड़िता से मिथिलेश के विरुद्ध पुलिस में शिकायत करवायी. वहीं, दूसरी पीड़िता वहां से अपने घर चली गयी, जहां से उसने पुलिस के पास जाने से इंकार कर दिया.
दो लड़कियों के घर से भागने के बाद ही मिथिलेश ने ज्योति विहार कॉलोनी स्थित अपना फ्लैट खाली कर दिया और दूसरे फ्लैट से अन्य लड़कियों को साथ लेकर नवगछिया स्थित अपने मामा सिकंदर के घर चला गया. जहां से एक अन्य लड़की भागने में सफल रही. वह भी शनिवार देर शाम जीरोमाइल पुलिस के समक्ष पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें