भागलपुर: तिलकामांझी थाना क्षेत्र के मुंदीचक मसजिद के पास मंगलवार की शाम छह बजे जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विशाल कुमार साह पर घात लगाये अपराधियों ने गोली चला दी. इस घटना में वे बाल-बाल बच गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने सोहित साह को गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसका भाई मोहित भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने गोलीबारी से इनकार किया है. घटना को लेकर मोहल्ले के लोगों में आक्रोश है.
दो दिन पूर्व मांगी थी रंगदारी : जदयू नेता विशाल कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व सोहित साह ने दो लाख रुपये रंगदारी मांगी थी. नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी. मंगलवार की शाम छह बजे के बीच विशाल सोना पट्टी स्थित चाचा की दुकान से मोटरसाइकिल से मिनी मार्केट के पास स्थित घर लौट रहे थे. इसी बीच मसजिद के पास सोहित, मोहित व गोलू साह सहित अज्ञात छह लोगों ने बाइक से धक्का देकर गिरा दिया और हाथापाई करने लगे.
इस दौरान आरोपियों ने गले से सोने का चेन व जेब से 10 हजार रुपये छीन लिया. जब विशाल वहां से किसी तरह जान बचा कर भागे तो सोहित ने दो गोली चला दी. इधर, दूसरे पक्ष मोहित का कहना था कि कुछ दिन पूर्व विशाल ने उसकी मिठाई दुकान से उधार खाया था. पैसे मांगने पर रोब जताता था. इस बाबत दो दिन पूर्व विशाल के खिलाफ थाना में आवेदन दिया था.
थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. मुंदीचक के लोगों ने बताया कि घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है. घटना के बाद बड़ी संख्या में मोहल्ले के लोग तिलकामांझी थाना पहुंचे थे.