Advertisement
श्रावणी मेला 2019 : तैयारी अधूरी, कठिन होगी कांवरियों की डगर, पथ पर नहीं बिछा बालू, नहीं लगी लाइटें, पांच दिन शेष
भागलपुर : श्रावणी मेला 17 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन कांवरियों के लिए इस बार डगर काफी कठिन होगी. मेले के उद्घाटन में पांच दिन शेष हैं. तैयारियों की डेट लाइन खत्म हो गयी है. 10 जुलाई तक हर विभाग को काम पूरा करने को कहा गया था, लेकिन बुधवार को काम अधूरा पड़ा हुआ […]
भागलपुर : श्रावणी मेला 17 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन कांवरियों के लिए इस बार डगर काफी कठिन होगी. मेले के उद्घाटन में पांच दिन शेष हैं. तैयारियों की डेट लाइन खत्म हो गयी है. 10 जुलाई तक हर विभाग को काम पूरा करने को कहा गया था, लेकिन बुधवार को काम अधूरा पड़ा हुआ है. तय तिथि पर काम पूरा नहीं हो सका है.
कच्चे कांवरिया पथ पर बालू डालना था, लेकिन बुधवार को कुछ श्रद्धालु गंगाजल लेकर देवघर जाते दिखे. बंगाल मुर्शिदाबाद से पहुंचे कांवरियाें ने बताया कि पथ पर बालू नहीं डाला गया है. इससे फिसलन अधिक है.
एके गोपालन कॉलेज से कच्चे पथ पर बालू बिछाया जा चुका था. तीन कठपुलवा तक बालू बिछाने का काम चल रहा है. नोनसर से आसियाचक होते हुए नारद पुल के पास समीप कच्चे कांवरिया पथ पर बालू गिरा दिया गया है. लेकिन अब तक बिछाने का काम नहीं किया जा सका है.
डेटलाइन खत्म, अब तक कोई भी विभाग नहीं कर पाया है पूरा काम
49 स्थायी शौचालयों का निर्माण कार्य अधूरा
भागलपुर जिले में 49 स्थायी शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है. 25 अस्थायी शौचालय भी बनाये जा रहे हैं. पीएचइडी के अधिकारी ने बताया कि 10 अस्थायी शौचालय बन चुका है, जबकि 49 स्थायी शौचालयों में आधा से अधिक काम हो चुका है. फिनिशिंग अभी बाकी है. बारिश के कारण काम में थोड़ा अंतर पड़ा है. 17 बैट, 227 चापानल, 13 झरना लगाये गये हैं.
सजनी लगीं दुकानें, पर रोशनी की व्यवस्था नहीं
कच्चा कांवरिया पथ पर धांधी-बेलारी के पास दुकानें सजने लगी हैं. लेकिन प्रशासन की ओर से कच्चा पथ पर अब तक रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गयी है. चार दिन के बाद लाखों की संख्या में कांवरिया पहुंचेंगे. पथ पर जेनेरेटर से रोशनी की व्यवस्था हर साल की जाती है. इस साल जेनेरेटर से रोशनी देने की व्यवस्था को लेकर भी कहीं कोई पहल नहीं दिखायी पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement