भागलपुर : व्यक्तिगत शौचालय निर्माण कार्य अधूरा छोड़ने वाले 150 लाभुकों को नगर निगम नोटिस भेजेगा. नोटिस भेजने के एक सप्ताह बाद भी लाभुकों ने शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया, तो निगम की ओर से दोबारा नोटिस भेजा जायेगा और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
साथ ही इसकी जानकारी संबंधित थाना क्षेत्र को भी भेजा जायेगा. निगम ने अधूरे पड़े शौचालय निर्माण कार्य की जांच के लिए पांच टीम बनायी थी. टीम ने 51 वार्डों के सर्वे में पाया कि 600 से ज्यादा लाभुकों ने शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है. निगम बचे हुए ऐसे लाभुकों को दो दिनों के अंदर नोटिस भेजेगा.