18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटल बाबू रोड पर खुला वेदांत प्लस टू स्कूल

भागलपुर: पटल बाबू रोड स्थित वेदांत प्लस टू स्कूल का बुधवार को उद्घाटन हुआ. इस मौके पर स्कूल में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन सेंट जोसफ स्कूल के प्राचार्य फादर वर्गीज, खानकाह-ए-पीर दमड़िया के सज्जादानशीं सैयद शाह हसन मानी, इग्‍नू के पूर्व प्रतिकुलपति डॉ जनार्दन झा, चार्टर्ड एकाउंटेंट रवि, शिक्षक डॉ […]

भागलपुर: पटल बाबू रोड स्थित वेदांत प्लस टू स्कूल का बुधवार को उद्घाटन हुआ. इस मौके पर स्कूल में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह का उद्घाटन सेंट जोसफ स्कूल के प्राचार्य फादर वर्गीज, खानकाह-ए-पीर दमड़िया के सज्जादानशीं सैयद शाह हसन मानी, इग्‍नू के पूर्व प्रतिकुलपति डॉ जनार्दन झा, चार्टर्ड एकाउंटेंट रवि, शिक्षक डॉ मनोज कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

सेंट जोसेफ के प्राचार्य ने कहा कि लोगों को हमेशा ऊंची सोच रखनी चाहिए और अच्छे सपने देखने चाहिए. उन्होंने कहा कि वेदांत स्कूल के निदेशक सह आइआइटियन निशांत साह को बचपन से देखा है. वह हमेशा एक छात्र की तरह काम करते दिखे. सैयद शाह ने कहा कि शिक्षा के बिना आदर्श समाज की कल्पना असंभव है.

प्रो झा ने छात्रों को कांसेप्ट पर ध्यान देने को कहा. रवि ने कहा कि समय की मांग के मुताबिक पढ़ाई करनी चाहिए. डॉ मिश्र ने कहा कि समय के साथ छात्रों को चलना चाहिए. निदेशक श्री साह यह उनकी छोटी-सी पहल है. उन्हें उम्मीद है कि वे भागलपुर के लोगों की आशा पर खरे उतरेंगे.

उनका लक्ष्य है कि हर वर्ष पांच छात्रों को आइआइटी में चयनित करवा सकें. बोर्ड की परीक्षा में 90 फीसदी अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया. इस मौके पर रोहन, तृप्ति, सैयद शाहबाज, सुनील, विपुल, राजहंस, रमण आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें