भागलपुर : भागलपुर जिला समेत पूर्व बिहार इलाके में मॉनसून 15 दिन लेट पहुंचा. 21 जून को जिले में मॉनसून के प्रवेश के 24 घंटे बाद तक महज 12.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया गया. एक दशक पहले तक जिले में माॅनसून का प्रवेश 6-7 जून को होता था. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दो दिन तक बारिश कम हो सकती है. लेकिन 25 से 30 जून के बीच झमाझम बारिश के आसार हैं.
Advertisement
पहुंचा माॅनसून, झूमा शहर
भागलपुर : भागलपुर जिला समेत पूर्व बिहार इलाके में मॉनसून 15 दिन लेट पहुंचा. 21 जून को जिले में मॉनसून के प्रवेश के 24 घंटे बाद तक महज 12.2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया गया. एक दशक पहले तक जिले में माॅनसून का प्रवेश 6-7 जून को होता था. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के […]
माॅनसून भागलपुर को क्राॅस कर पटना होते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गया है. भागलपुर में छिटपुट दो से तीन बार बारिश हुई. दिन भर बादलों का डेरा जमा रहा. पूर्वा हवा बहने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री तक पहुंच गया. जबकि माॅनसून के प्रवेश से पहले लोगों को 40 डिग्री से ज्यादा तापमान का सामना करना पड़ रहा था.
जून व जुलाई में कम बारिश की आशंका : भागलपुर में जून से लेकर सितंबर तक 800 मिलीमीटर बारिश होती है. वर्ष 2019 में माॅनसून में कितनी बारिश होगी, इसके बारे में भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि जून और जुलाई में सामान्य से कम बारिश की संभावना है. जून में 77 प्रतिशत बारिश होगी. जबकि जुलाई में एलपीए की 91 प्रतिशत बारिश हो सकती है. अगस्त और सितंबर में 102 प्रतिशत और 99 प्रतिशत बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो भारत में गर्मी, माॅनसून व ठंड का मौसम 15 दिन आगे खिसक गया है. यह ट्रेंड बीते 10 वर्षों से देखने को मिल रहा है. कंपकंपाती ठंड दिसंबर की बजाय जनवरी में होता है. 5 अप्रैल से लू चलती थी, जो 15 दिन आगे खिसक गया है.
आज 10 एमएम बारिश के आसार
सबौर. उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को शनिवार को हुई 12.2 एमएम बारिश से राहत मिली. रविवार को भी 10 एमएम बारिश की संभावना है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बादल छाये रहेंगे व हल्की बारिश होगी. लगातार तापमान में गिरावट दर्ज किया जा रहा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान में तीन डिग्री, न्यूनतम तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गयी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 1.3 डिग्री व न्यूनतम 1.8 डिग्री सेल्सियस गिरा. शनिवार को न्यूनतम तापमान 26.2 डिग्री व अधिकतम 35.2 डिग्री सेल्सियस रहा. किसानों के लिए बारिश संजीवनी है. खेतों में नमी होने से धान का बिचड़ा गिराने के कार्य में तेजी आयेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement