भागलपुर : सूबे में लू और भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए डीएम ने जिले की सभी सरकारी व निजी स्कूल (12वीं कक्षा तक) को 22 जून तक बंद रखने का आदेश सोमवार को जारी किया है. स्कूल के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्र व निजी कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन पासवान ने बताया कि स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षक स्कूल आएंगे.
इस समय पुस्तक क्रय समेत छात्रों से जुड़ी कई योजनाएं चल रही हैं. इस दौरान लाभुक योजना का संचालन किया जायेगा. वीजे इंटरनेशनल स्कूल व वीजे सचदेवा के निदेशक वाचस्पति झा ने बताया कि 22 जून तक संस्थानों को बंद कर दिया गया है. वेव इंस्टीट्यूट के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार ने बताया कि 24 जून तक बंद रहेगा.