भागलपुर: मेयर के निगम नहीं आने पर डिप्टी मेयर द्वारा स्थायी समिति की बैठक बुलाये जाने के मामले में मंगलवार को सशक्त स्थायी समिति की बैठक में समिति के कुछ सदस्यों ने जम कर विरोध किया किया. सदस्यों ने नगर आयुक्त से जानना चाहा कि क्यों बैठक बुलानी पड़ गयी थी.
समिति के सदस्यों का इशारा डिप्टी मेयर की तरफ था. सदस्यों के पूछे सवाल पर नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने कहा कि बैठक बुलाने के लिए डिप्टी मेयर द्वारा बार-बार प्रेशर दिया जा रहा था. इसलिए बैठक बुलानी पड़ी. बैठक में डिप्टी मेयर से भी मेयर की अनुपस्थिति में बैठक बुलाये जाने पर कई सवाल किये गये. इसका उन्होंने जवाब दिया. उन्होंने समिति के कुछ सदस्यों के पूछे गये सवाल पर कहा कि मुङो बैठक बुलाने के लिए नगर आयुक्त द्वारा कहा गया था.
वाक युद्घ लगभग आधे घंटे तक चला. मेयर ने भी नगर आयुक्त से पूछा कि डिप्टी मेयर को बैठक बुलाने का अधिकार है क्या. मेयर ने डिप्टी मेयर से कहा कि आप ही ने सामान्य बोर्ड की बैठक बुलाने की बात कही थी. नगर आयुक्त द्वारा बैठक बुलाने को लेकर प्रेशर देने की बात पर डिप्टी मेयर ने कहा कि बीआरजीएफ योजना की स्वीकृति के लिए नगर आयुक्त ने बैठक बुलाने के लिए फोन किया था. आठ वार्ड में नये नलकूप और दो वार्ड में पाइप लाइन जोड़ने के लिए नगर आयुक्त ने ही फोन किया था. इसकी स्वीकृति के लिए स्थायी समिति की बैठक बुलायी गयी थी. प्रेशर देने की बात गलत है.