भागलपुर : भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी के अध्यक्ष सह प्रमंडलीय आयुक्त वंदना किनी ने समीक्षा बैठक में काम की धीमी गति को लेकर नाराजगी जतायी थी.
इसका असर सोमवार को दिखाई दिया. कंपनी के सीइओ सह नगर आयुक्त के निर्देश पर कंपनी के छह प्रोजेक्ट्स के लिए टेंडर प्रकाशित कर दिया गया. निविदा के प्रकाशन के साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम की रफ्तार में तेजी की उम्मीद जतायी जा रही है. जिन प्रोजेक्ट्स के टेंडर प्रकाशित हुए, उसमें पीएमसी (प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंट) का चयन, मानव संसाधन एजेंसी की नियुक्ति आदि शामिल हैं.