भागलपुर : तिलकामांझी भागलपुर विवि-साहेबगंज जाने वाले रास्ते में स्थित बंद पड़े सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की जगह अब नया सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होगा. इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया पर काम चल रहा है. लोकसभा चुनाव को लेकर टेंडर की प्रक्रिया बंद थी, अब इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. उक माह में टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.
इस योजना में लगभग 235 करोड़ रुपये खर्च होंगे. बंद पड़े ट्रीटमेंट प्लांट को पटना की एक टीम ने निरीक्षण भी किया था, साथ ही शहर में इस प्लांट में पंपिंग स्टेशन के जरिये जो नाला का पानी आ रहा था,वो सभी स्टेशन बंद पड़े हैं, इन स्टेशनों को भी जाकर देखा था. बंद पड़े ट्रीटमेंट प्लांट की जगह नया और पावरफुल सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण होगा. एक माह में इस योजना पर टेंडर होते ही योजना पर काम शुरू हो जायेगा.