गाइडलाइन में दिये गये बिंदुओं पर बीडीओ व सीओ से करेंगे चर्चा
Advertisement
बाढ़ पूर्व तैयारी पर होगा मंथन,सभी विभाग रेस
गाइडलाइन में दिये गये बिंदुओं पर बीडीओ व सीओ से करेंगे चर्चा निर्वाचन कार्यालय में खुलेगा 24 घंटे चलनेवाला आपदा का नियंत्रण कक्ष भागलपुर : बाढ़ की संभावित विभीषिका की पूर्व तैयारी को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों का मंथन 11 मई को होनेवाला है. आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत के भेजे गये गाइडलाइन के […]
निर्वाचन कार्यालय में खुलेगा 24 घंटे चलनेवाला आपदा का नियंत्रण कक्ष
भागलपुर : बाढ़ की संभावित विभीषिका की पूर्व तैयारी को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों का मंथन 11 मई को होनेवाला है. आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत के भेजे गये गाइडलाइन के आधार पर बीडीओ और सीओ को बिंदुवार रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही अन्य राहत कार्य से जुड़े विभागीय पदाधिकारियों को अपने काम को लेकर हुई तैयारी का अपडेट लिया जायेगा. इस बैठक में पूर्व के आपदा पीड़ित के मुआवजे के बारे में जवाब-तलब होगा.
इस बार सीएफएमएस तकनीक के तहत सीधे पीड़ित के खाते में मुआवजा राशि देने संबंधित प्रावधान पर भी अंचल को व्यवस्था करनी होगी. बाढ़ से प्रभावित होनेवाले संभावित क्षेत्र व संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों की पहचान कर लिया जाये, जो विगत वर्षों में आयी बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं. एससी-एसटी, निराश्रित, दिव्यांग, बीमार व्यक्ति, गर्भवती महिलाओं व धातृ महिलाओं की सूची विशेष रूप से तैयारी किया जायेगा.
अभी तक कलेक्ट्रेट के गोपनीय शाखा के पास कंट्रोल रूम को ही जिला आपातकालीन संचालन केंद्र सह नियंत्रण कक्ष के रूप में बाढ़ के दौरान परिवर्तन कर दिया जाता था. लेकिन, अब इसका नया ठिकाना जिला निर्वाचन कार्यालय हो रहा है. डीएम ने जिला निर्वाचन कार्यालय में एक कमरे में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्देश दिया है.
नियंत्रण कक्ष को लेकर पदाधिकारी के तौर पर प्रभारी अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी राहुल कुमार होंगे और वहां पर 24 घंटे कर्मचारियों व डाटा इंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति रहेगी. नियंत्रण कक्ष के लिए पहले ही जिला द्वारा संसाधन की खरीद सदर अनुमंडल के नजारत से खरीद हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement