भागलपुर : फोनी तूफान से किसी तरह की क्षति यात्रियों के साथ-साथ रेलवे काे न हो इसे लेकर रेल प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. पूर्व रेलवे के सीपीटीएम केएन चंद्रा ने निर्देश जारी कर दिया है. जिसमें भागलपुर के सभी रेलवे रूट पर सभी रेल कर्मियों को सतर्क रहने का सख्त निर्देश दिया गया है.
सभी ट्रैक मैन अगले 24 घंटे तक सभी रेल ट्रैक की निगरानी करेंगे. मालदा मंडल से भी स्पष्ट रूप से कहा गया है कि जो भी ट्रेन पटरी पर दौड़े उसकी रफ्तार कम हो और विशेष सावधानी के साथ चले. आंधी में रेलवे ट्रैक के समीप पेड़ और विद्युतीकरण तार टूट का ट्रैक पर न गिरे, इसके लिए गैंग मेन और ट्रैक मेन विशेष सतर्कता बरतें. तेज हवा की वजह से सभी ट्रेन की रफ्तार कम रहेगी. फोनी को देखते हुए शनिवार अंग एक्सप्रेस का समय बदल कर रवाना किया जायेगा. यह ट्रेन यशवंतपुर से भागलपुर जाती है.