Advertisement
भागलपुर तेजाबकांड : …..जब सड़क पर उतरीं छात्राओं ने कहा, हमें मुस्कुराने दो, पापियों को मिले सजा
सामाजिक संगठनों के लोग पहुंचे पीड़िता के घर भागलपुर : इंटर की छात्रा पर तेजाब से हमला करने के मामले में छात्र-छात्राओं से लेकर शहर के बुद्धिजीवियों में आक्रोश है. मंगलवार को छात्राओं ने आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोशित छात्राओं ने कहा कि हमें मुस्कुराने दो, घटना को अंजाम देनेवालों को सजा मिले. इधर, शहरवासियों ने […]
सामाजिक संगठनों के लोग पहुंचे पीड़िता के घर
भागलपुर : इंटर की छात्रा पर तेजाब से हमला करने के मामले में छात्र-छात्राओं से लेकर शहर के बुद्धिजीवियों में आक्रोश है. मंगलवार को छात्राओं ने आक्रोश मार्च निकाला. आक्रोशित छात्राओं ने कहा कि हमें मुस्कुराने दो, घटना को अंजाम देनेवालों को सजा मिले. इधर, शहरवासियों ने पीड़िता और उसके परिवार की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया. कई एनजीओ और सामाजिक संगठनों के लोगों ने पीड़िता के घर पर पहुंचकर परिजनों का हाल-चाल लिया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
पीड़िता की हालत में सुधार परिजनों से की बातचीत
वहीं, वाराणसी के स्मयन अस्पताल में भर्ती पीड़िता ने मंगलवार को परिजनों से बातचीत की. घटना के बाद से सोमवार देर रात पीड़िता ने सबसे पहले अपनी मां से चाय पिलाने को कहा. स्थानीय लोगों का कहना है कि मोहल्ले में जुुटनेवाले जुआरियों व नशेड़ियों का विरोध करने पर छात्रा पर एसिड अटैक किया गया. हालांकि पुलिस इस बात से इन्कार कर रही है. पुलिस ने नामजद प्रिंस कुमार को जेल भेज दिया है.
इंज्यूरी रिपोर्ट आने पर मुआवजा के लिए होगी बैठक
पीड़िता को मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. प्राधिकार ने पीड़िता के जेएलएमएनसीएच में हुई जांच संबंधी मेडिकल इंज्यूरी रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए जेएलएमएनसीएच अधीक्षक रामचरित्र मंडल को चिट्ठी भेजी है. विधिक प्राधिकार के अंतर्गत कार्यरत पीड़ित मुआवजा बोर्ड की चार सदस्यीय बोर्ड की बैठक उक्त इंज्यूरी रिपोर्ट पर अधिकतम मुआवजा राशि देने पर निर्णय लेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement