भागलपुर: भागलपुर इलेक्ट्रिक सप्लाइ एरिया (बेसा) ने मंगलवार को फ्रेंचाइजी कंपनी के मालिक सह डायरेक्टर हर्षवर्धन सेट्टी को करीब 26.85 करोड़ रुपये का बिल भेजा है.
बिल उनके मेल पर भेजा गया है. इसकी एक कॉपी सीइओ डॉ विजय कुमार सोनेवाने को भी मेल की गयी है. फ्रेंचाइजी कंपनी को 14 जुलाई तक बिल पेमेंट करना है. दूसरी ओर एसबीपीडीसीएल मई व जून के एरियर व ओटीएस का भी हिसाब कर रही है.
उन्हें जल्द ही एक और बिल भेजा जा सकता है. सूत्रों की मानें तो एरियर समेत खरीदी गयी बिजली व ओटीएस की राशि मिला कर फ्रें चाइजी कंपनी पर 35 करोड़ से भी ज्यादा की राशि का बकाया है. उल्लेखनीय है कि प्रभात खबर ने मंगलवार को ‘बिजली ही नहीं, बिल भुगतान में भी पीछे है कंपनी’ प्रमुखता से प्रकाशित किया था. उसके बाद फ्रेंचाइजी कंपनी के मालिक को बिल भेजा गया. इधर, मंगलवार को भी बेसा कार्यालय में फ्रेंचाइजी कंपनी के भाग खड़े होने की चर्चा जोरों पर रही. लोगों का कहना था कि मालिक की ओर से कंपनी को स्थापित करने के पीछे पैसा नहीं लगाया जा रहा है. कंपनी के पास संसाधन का अभाव है. कम संसाधन में अधिकारी और कर्मचारी काम कर रहे हैं. इस कारण अधिकारी और कर्मचारी लगातार कंपनी छोड़ रहे हैं.