21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी-पानी व ओलावृष्टि से भारी तबाही, 12 मरे

भागलपुर/पटना : मंगलवार की सुबह कोसी-पूर्व बिहार के 13 जिलों सहित पूरे बिहार में तेज आंधी के साथ हुई मूसलधार बारिश व ओलावृष्टि से व्यापक क्षति हुई है. कई जिलों में घर व पेड़ गिरने की भी सूचना है. इस दौरान सूबे में 12 लोगों की मौत हो गयी. उत्तर बिहार में दरभंगा में जहां […]

भागलपुर/पटना : मंगलवार की सुबह कोसी-पूर्व बिहार के 13 जिलों सहित पूरे बिहार में तेज आंधी के साथ हुई मूसलधार बारिश व ओलावृष्टि से व्यापक क्षति हुई है. कई जिलों में घर व पेड़ गिरने की भी सूचना है. इस दौरान सूबे में 12 लोगों की मौत हो गयी. उत्तर बिहार में दरभंगा में जहां चार, सीतामढ़ी में एक, समस्तीपुर में दो तथा मोतिहारी में एक की जान चली गयी.

वहीं, भागलपुर के कजरैली में मकान पर पेड़ गिरने से एक की मौत हो गयी, तो बांका में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. इधर आरा व शेखपुरा में ठनका की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं कई लोग जख्मी हो गये. मौसम विभाग के मुताबिक, ओलावृष्टि का करीब 50 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. उत्तर बिहार में 100 ग्राम से लेकर डेढ़ किलो तक के ओले गिरे.
भागलपुर में रेलवे क्रॉसिंग पर पेड़ गिरने के कारण ट्रेन परिचालन प्रभावित हुआ. इसके अलावा सैकड़ों गाड़ियाें के शीशे टूटने की भी सूचना है. सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. खेतों में लगे गेहूं व मक्का की फसल को खासा नुकसान पहुंचा है. बीते एक सप्ताह से कुछ जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से गेहूं उत्पादक किसानों को गंभीर क्षति उठानी पड़ रही है.
तैयारी के इंतजार में गेहूं की फसल खेतों में बर्बाद हो रहे हैं, तो किसान तैयार फसल की कटनी से परहेज कर रहे हैं. अहले सुबह तेज आंधी के कारण खेतों में तैयार गेहूं की फसल टूट कर खेतों में गिर पड़े. इधर मक्का के पौधों को भी तेज हवाओं से खासा नुकसान हुआ.
कई एकड़ में लगे मक्का का पौधा के भी टूट कर खेतों में गिर जाने के काराण किसानों का गहरा नुकसान झेलना पड़ा है. शहरी क्षेत्र से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में ओला गिरे. खगड़िया व भागलपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े-बड़े ओले गिरने से कुछ लोग चोटिल भी हुए. संबंधित विभागों ने क्षति का आकलन शुरू कर दिया है. खगड़िया के किसान मुन्ना सिंह ने बताया कि मक्का और सब्जी की खेती की व्यापक पैमाने पर क्षति हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें