भागलपुर : स्मार्ट सिटी का कार्य रेगुलर हो इसके लिए सीए और लीगल एडवाइजर की नियुक्ति होगी. इसको लेकर चुनाव आयोग से अनुमति ली जायेगी. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीइओ सह नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा, प्रमंडलीय आयुक्त सह स्मार्ट के चेयरमैन को पत्र लिखेंगे.
सीइओ ने बताया कि स्मार्ट सिटी का काम रेगुलर तरीके से हो इसके लिए सीए और लीगल एडवाइजर की नियुक्ति होगी. प्रमंडलीय आयुक्त के यहां से यह पत्र प्रधान सचिव के पास जायेगा, वहां से आयोग से अनुमति को लेकर पत्र लिखा जायेगा.स्मार्ट सिटी की योजना को लेकर
पटना स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन से होगी बात, सीजीएम जायेंगे पटना : स्मार्ट सिटी योजना के कार्य में तेजी लाने को लेकर भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड पटना स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन से बात करेगी. इसके लिए तैयारी की जा रही है. प्रधान सचिव ने इसको लेकर निर्देश दिये हैं. पटना में स्मार्ट सिटी की बैठक के बाद प्रधान सचिव ने निर्देश दिये हैं. भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीजीएम इसको लेकर पटना जायेंगे. नगर आयुक्त ने इसकी जानकारी दी.
पीडीएमसी टर्मिनेट, टीम वापस गयी : स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने पीडीएमसी कंपनी को 22 मार्च को ही टर्मिनेट कर दिया गया था. लगभग इसके छह सदस्यीय टीम वापस चली गयी है. निगम के एक कमरे में काम करने वाली इस कंपनी ने उस कमरे को भी खाली कर दिया है. सूत्रों की माने तो कंपनी के सदस्य एक अप्रैल से यहां से चले गये.