सबौर : भागलपुर गोराडीह पथ पर पिथना के पास ट्रक खराब होने से ट्रकों की लंबी कतार पिथना से जीरोमाइल तक लग गयी. सवारी गाड़ी और आॅटो घंटों जाम में फंसे रहे.
दैनिक यात्रा करने वाले शिक्षक, बैंक कर्मी, स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना कर आना-जाना पड़ा. बाइपास पर भी कमोवेश जाम का यही नजारा रहा. ट्रकों की तीन-चार कतार लगने से पैदल चलना दुर्लभ हो गया. दोपहर बाद आवागमन धीरे-धीरे ठीक हुआ. गोराडीह पथ और बाइपास पर जाम से गोराडीह क्षेत्र के लोग परेशान हैं .आवाजाही का वैकल्पिक पथ काफी जर्जर है.