भागलपुर: जाम की समस्या से निबटने के लिए एसएसपी विवेक कुमार ने बुधवार को पुलिस अधिकारियों के साथ पहली बैठक की. बैठक में एसएसपी ट्रैफिक, जाम की समस्या से रूबरू हुए. पुलिस अधिकारियों से जाना कि ट्रैफिक क्यों नहीं कंट्रोल हो रहा है और जाम क्यों लगता है.
इन समस्याओं के मूल में कारण क्या है. सारी समस्याओं को उन्होंने गंभीरता से सुना. गुरुवार को कोतवाली परिसर में एसएसपी इन समस्याओं के समाधान की दिशा में शांति समिति और बुद्धिजीवियों के साथ बैठक करेंगे. एसएसपी ने कहा कि उनकी मंशा है कि भागलपुर के लोगों को जाम से मुक्ति मिले.उन्होंने कहा कि पहाड़ों की तर्ज पर ट्रैफिक कंट्रोल होगा. जाम की समस्या को उन्होंने दो वर्गो में बांटा है. दिन में लगने वाले ट्रैफिक और रात में ट्रकों का जाम. उन्होंने कहा कि रात में वे खुद जीरो माइल तक गये और जाम की समस्या को देखा.
लोगों आना होगा आगे. एसएसपी ने कहा कि दिन में लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए शहरवासियों को पहल करना होगा. लोगों को खुद अपने विवेक से तय करना है कि अमुख स्थान पर गाड़ी लगाने से जाम नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि बिना शहरवासियों के आगे आये इस समस्या से कभी भी निबटा नहीं जा सकता है. पुलिस व्यवस्था को रेगुलेट करेगी, लेकिन सहयोग लोगों को करना होगा.
चेंबर के साथ भी करेंगे बैठक. एसएसपी ने कहा कि जल्द ही चेंबर के साथ बैठक कर उनकी भी राय लेंगे. जाम से कैसे निबटा जाये, इसमें चेंबर और व्यवसायी वर्ग पुलिस को कैसे सहयोग कर सकते हैं, इस पर विचार करेंगे.
अतिक्रमण बड़ी समस्या. उन्होंने माना की शहर में जाम का एक प्रमुख कारण अतिक्रमण है. अतिक्रमण के कारण सड़कें संकरी हो गयी है. अतिक्रमण हटाने को लेकर जल्द से प्रशासनिक अधिकारियों से बात करेंगे. बैठक में सिटी डीएसपी समेत शहर के सभी इंस्पेक्टर, थानेदार मौजूद थे.
जत्थे में छोड़ा जायेगा ट्रक
एसएसपी ने कहा कि रात में ट्रकों के जाम से निबटने के लिए एक प्रयोग किया जा रहा है. पहाड़ों की तरह भागलपुर में भी जत्थे में ट्रकों को छोड़ा जायेगा. उन्होंने बताया कि नो-इंट्री का समय खत्म होने के बाद एक साथ दोनों ओर से ट्रकों का रैला चल पड़ता है. इससे जाम लग जाता है. इससे निबटने के लिए दोनों ओर से ट्रकों को टुकड़ी-टुकड़ी में छोड़ा जायेगा. कम से कम इससे जाम तो नहीं लगेगा और ट्रक अहिस्ता-अहिस्ता भागलपुर पार कर लेगा.
टॉल-टैक्स वसूली करने वालों से करेंगे बात
एसएसपी ने बताया कि पुल पर टॉल-टैक्स वसूली करने वाले विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे. उनसे अनुरोध क रेंगे कि इस काम में और अधिक लोगों को लगाया जाये. मैन पावर की कमी के कारण टॉल-टैक्स वसूलने में अक्सर जाम लग जाता है. नवगछिया एसपी से भी सहयोग लिया जायेगा.