Advertisement
निकाली गयी भव्य निशान शोभा यात्रा
नवगछिया : स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला से रविवार को श्री श्याम भक्त मंडल, नवगछिया के तत्वाधान में श्री श्याम निशान शोभायात्रा व श्री श्याम फागुन निशान पदयात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी. 201 निशान के साथ श्याम भक्त पैदल चलकर भागलपुर के मंदरोजा स्थित श्री श्याम मंदिर में पहुंचे, जहां निशान अर्पित किये गये. रास्ते में […]
नवगछिया : स्थानीय मारवाड़ी धर्मशाला से रविवार को श्री श्याम भक्त मंडल, नवगछिया के तत्वाधान में श्री श्याम निशान शोभायात्रा व श्री श्याम फागुन निशान पदयात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी.
201 निशान के साथ श्याम भक्त पैदल चलकर भागलपुर के मंदरोजा स्थित श्री श्याम मंदिर में पहुंचे, जहां निशान अर्पित किये गये.
रास्ते में भजनों की गंगा में भक्तों ने भी खूब डुबकी लगायी. इस दौरान भागलपुर थार धाम, ओ बाबा श्याम, डोरी खींच के रखो जी, यो है बाबा को निशान पैदल चालन… गीत गूंज रहे थे.
रास्ते में फूड प्लाजा में भक्त मंडल, वैभव होटल में बाबा हुकम साहू, परबत्ता पेट्रोल पंप पर अवधेश साहू व भागलपुर टोल टैक्स के पास केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान द्वारा भक्तों के लिए नीबू पानी, फल व प्रसाद की व्यवस्था की गयी थी. आयोजन को सफल बनाने में मंडल के अनिल केजरीवाल, नंदलाल तिवारी, मनोज चौधरी, रूपेश रूंगटा, मनोज अग्रवाल, संदीप चिरानियॉं, रॉकी भरतीया लगे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement