Advertisement
बूथों के 200 मीटर के दायरे में किसी भी पार्टी का नहीं होगा कार्यालय : डीएम
कहलगांव : लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने कहलगांव के ट्राइसेम भवन में रविवार को बूथों के सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि अपने सेक्टर के सभी बूथों का लगातार निरीक्षण करें, लोगों से मिलें और उनसे बात करें. इससे मतदान के दौरान काफी सहायता […]
कहलगांव : लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने कहलगांव के ट्राइसेम भवन में रविवार को बूथों के सेक्टर दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
उन्होंने कहा कि अपने सेक्टर के सभी बूथों का लगातार निरीक्षण करें, लोगों से मिलें और उनसे बात करें. इससे मतदान के दौरान काफी सहायता मिलेगी.
मतदान केंद्रों पर सभी आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायें. जिन बूथों पर बिजली, पानी, रैंप, आदि नहीं हैं, वहां बीडीओ व एसडीओ से बात कर उपलब्ध करायें.
कुछ नये बूथ बनाये गये हैं, उनका व्यापक प्रचार प्रसार करायें. मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में किसी भी दल का कोई कार्यालय नहीं हो. भीड़ की स्थिति में मतदान के लिए दो महिला पर एक पुरुष का जाने दिया जाये. सभी सेक्टर दंडाधिकारी चुनाव के पूर्व इवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रयोग कई बार करके खुद देख लें.
साथ ही सामान्य गलतियों की भी जानकारी रखें, ताकि समय पर उसे ठीक किया जा सके. इससे मतदान में बाधा दूर की जा सकेगी. लाइसेंसी हथियार वाले लोग हथियारों का सत्यापन दो दिनों के अंदर करा लें, अन्यथा हथियार सीज करने की कार्रवाई की जायेगी.
दियारा, सीमा व नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर रखें विशेष नजर : एसएसपी
बैठक में उपस्थित एसएसपी आशीष कुमार भारती ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी के भय से मतदान प्रभावित न हो.
यदि कोई किसी को डराता है तो तत्काल उसके विरुद्ध कार्रवाई करें. यह सुनिश्चित करें कि कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे. कहलगांव के दियारा क्षेत्र व नक्सल प्रभावित क्षेत्र में काफी सक्रियता बरतने की जरूरत है.
कहलगांव का बहुत बड़ा क्षेत्र झारखंड सीमा से लगता है. वहां से चुनाव में खपाने के लिए बड़ी मात्र में शराब लायी जा सकती है. इसलिए पुलिस को सीमा क्षेत्र में विशेष चौकसी बरतनी होगी. कोई भी चूक भारी पड़ सकती है.
वाहनों का तामिला जल्द जिला परिवहन पदाधिकारी से करा कर वाहन कोषांग में जमा करायें. बैठक में सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, प्रशिक्षु आइएएस तरणजोत सिंह, प्रशिक्षु आइपीएस विनीत कुमार, कहलगांव के एसडीओ सुजय कुमार सिंह, एसडीपीओ मनोज कुमार सुधांशु के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement