भागलपुर : जिले के तीन सरकारी आइटीआइ संस्थान में 100-100 बेड के तीन हॉस्टल का निर्माण होगा. हॉस्टल का निर्माण नवगछिया आइटीआइ, कहलगांव आइटीआइ व महिला आइटीआइ संस्थान जीरोमाइल में होगा. कहलगांव व नवगछिया में छात्रों के लिए हॉस्टल बनेगा. वहीं महिला आइटीआइ जीरोमाइल में छात्राओं के लिए हॉस्टल बनेगा.
महिला आइटीआइ हॉस्टल की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे, इसलिए इसकी चहारदीवारी भी काफी ऊंची बनेगी.बता दें कि तीनों हॉस्टल के लिए जमीन का आवंटन किया गया है. हॉस्टल परिसर का निर्माण को लेकर जल्द ही टेंडर जारी कर दिया जायेगा. यह जानकारी नवगछिया आइटीआइ के प्राचार्य वीरेंद्र नारायण भूषण ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के भवन निर्माण विभाग को हॉस्टल बनाने की जिम्मेदारी दी जायेगी.