17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर : कोई धर्म हिंसा का समर्थन नहीं करता

भागलपुर : बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में जगतगुरु सेवा समिति की ओर से आयोजित राम कथा के तीसरे दिन प्रवचन से पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ जगतगुरु दिव्यानन्द तीर्थ महाराज, शिष्य अतुल कृष्ण महाराज व अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर किया. […]

भागलपुर : बूढ़ानाथ मंदिर परिसर में जगतगुरु सेवा समिति की ओर से आयोजित राम कथा के तीसरे दिन प्रवचन से पहले पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के सम्मान में श्रद्धांजलि सभा हुई. कार्यक्रम का शुभारंभ जगतगुरु दिव्यानन्द तीर्थ महाराज, शिष्य अतुल कृष्ण महाराज व अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर किया.

श्रद्धालुओं ने मौन रहकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. जगतगुरु ने कहा कि ईश्वर इन दिव्यात्माओं को अपने शरणागत करें और विश्व में सबों को सुबुद्धि और शांति कायम हो. हिंसा से कभी कुछ हासिल नहीं होता और कोई धर्म हिंसा का समर्थन नहीं करता.
मंदिर से चौक तक निकाला मार्च: बूढ़ानाथ मंदिर से बूढ़ानाथ चौक तक श्रद्धालुओं ने मार्च निकाला. अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया और प्रवक्ता चांद झुनझुनवाला ने कहा कि सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी. उनके त्याग को देश हमेशा याद करेगा.
अतुल कृष्ण महाराज, महंत शिवनारायण गिरि, गोपाल भारती गौड़, सुरेश भिवानीवाला, प्रकाशचंद्र गुप्ता, डॉ पंकज टंडन, विनय डोकानिया, बबलू शर्मा, अरूण राय, निशाकर मिश्रा, श्याम सुंदर खेतान, विशाल कुमार, अभय घोष सोनू आदि ने श्रद्धांजलि दी. श्रद्धांजलि सभा में एनसीसी कैडेट ने शहीदों को सलामी दी.
शारदा झुनझुनवाला कॉलेज की छात्रा पदमा मिश्रा व एसएम कॉलेज की शिक्षिका अंजना राय के नेतृत्व में छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर प्रो केडी प्रभात, शरद सलारपुरिया, आशीष सराफ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें