भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती में रहनेवाले बांका के कटोरिया स्थित रणघट्टा गांव के रहने वाले इंटर के छात्र सौरभ कुमार (17) काे अगवा कर लिया गया. उसके अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. मामले में परिजनों ने पुलिस को एक ऑडियो क्लिप भी सौंपी है, जिसमें छात्र अंग तस्करी के लिये अगवा होने की बात कह रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामले में पुलिस मोबाइल लोकेशन और सीडीआर जांच निकालने के लिये वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद ले रही है. परिजनों के अनुसार शुक्रवार को सौरभ की परीक्षा थी. जबकि वह 5 फरवरी से ही लापता है.
Advertisement
परबत्ती के लॉज में रह रहा कटोरिया का छात्र अगवा
भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती में रहनेवाले बांका के कटोरिया स्थित रणघट्टा गांव के रहने वाले इंटर के छात्र सौरभ कुमार (17) काे अगवा कर लिया गया. उसके अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है. मामले में परिजनों ने पुलिस को एक ऑडियो क्लिप भी सौंपी है, जिसमें छात्र अंग तस्करी के लिये […]
बांका जिले के कटाेरिया स्थित तेजपुर गांव के रहनेवाले अपहृत छात्र के चाचा नीलेश कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह अपने भतीजे सौरभ के साथ परबत्ती स्थित नया टोला के लॉज में रहता था. 5 फरवरी को सौरभ सराय स्थित अपने दोस्त संस्कार केडिया के घर पढ़ने जाने की बात कहकर लॉज से निकला. इसके बाद वह वापस नहीं आया. उन्हें शक है कि सौरभ का किसी ने अपहरण कर लिया है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने बताया कि मामले में अपहरण किये जाने की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है.
छात्र अपहरण मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन
छात्र सौरभ के अपहरण का मामला संज्ञान में आया है. गंभीर मामला होने की वजह से जांच और छात्र की बरामदगी के लिये सिटी डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. जल्द ही छात्र को बरामद कर लिया जायेगा.
आशीष भारती, एसएसपी, भागलपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement