भागलपुर : स्मार्ट सिटी फंड से वर्ष 2016-17 और 17-18 में खरीद किये गये सामान की गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम ने शहर के कई जगहों पर जांच की. जांच टीम के साथ निगम के दो इंजीनियर और निगम के कई सदस्य थे. ये टीम को स्मार्ट सिटी मद से खरीद किये गये उपकरण के बारे में जानकारी दे रहे थे.
Advertisement
स्मार्ट सिटी फंड से खरीद किये 71 तरह के सामान की टीम ने की जांच
भागलपुर : स्मार्ट सिटी फंड से वर्ष 2016-17 और 17-18 में खरीद किये गये सामान की गुरुवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम ने शहर के कई जगहों पर जांच की. जांच टीम के साथ निगम के दो इंजीनियर और निगम के कई सदस्य थे. ये टीम को स्मार्ट सिटी मद से खरीद […]
टीम के पास वो सूची थी जिसमें 71 सामान का नाम था. टीम में सदर एसडीओ आशीष नारायण, बुडको के कार्यपालक अभियंता कमल किशोर और पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार सुमन थे. जांच टीम के दो सदस्य कार्यपालक अभियंता ने पहले निगम कार्यालय जाकर एकाउंट विभाग में स्मार्ट सिटी मद से खरीदे गये सामान की जानकारी ली. लगभग दो घंटे तक इस बारे में जानकारी ली गयी. फिर खरीद किये गये सामान की सूची लेकर लाजपत पार्क सबसे पहले टीम पहुंची.
टीम के सदस्यों ने स्टील की कुर्सी, ओपन जिम के बारे में पूरी जानकारी ली. टीम ने वहां लगे फाइबर के शेड को देखा, जो कई जगह से उखड़ गये थे, सीसीटीवी कैमरा भी झुका हुआ था. टीम ने वाइफाइ, बच्चों के खेलने के झूले सहित कई सामान हो देखा. टीम को जानकारी दी गयी यहां पर लगी घड़ी लगने के दिन से से ही खराब है. वहां जांच के बाद एसडीओ किसी कार्य से चले गये.
चिल्ड्रेन पार्क में बैठने के कुछ सीटिंग बेंच को कंटीले तार से बांधा गया था
चिल्ड्रेन पार्क में सूची के आधार पर टीम सामान का मिलान कर रही थी. वो निगम के कर्मी से हर सामान की जानकारी लेकर सूची से मिलान कर रहे थे. स्मार्ट सिटी फंड से दो झूला पर कंटीला तार लगा दिया गया था. वहीं जांच टीम के आते ही वहां घूम रहे लोग वापस जाने लगे. रोज डे के कारण कई कपल वहां आये थे. उन्हें लगा कि कोई बाहर से टीम आयी है. टीम ने सैंडिस के झूला, ओपन जिम, बूढ़ानाथ में लगे जिम और झूला को देखा. वही टीम ने तिलकामांझी के ट्रैफिक सिस्टम को जाकर देखा. सैंडिस में जिम के कुछ सामान टूटे हुए थे. टीम के पास जो सूची थी उसमें से कुछ सामान का मिलान नहीं हो पा रहा था. बाद में उसे मिलान किया गया. तातारपुर गोदाम में स्मार्ट सिटी फंड से जेट पंप मशीन और जैविक खाद बनाने वाले प्लांट देखे गये जो अधूरे थे. टीम के दोनों सदस्यों ने बताया कि रिपोर्ट डीएम को सौंपेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement