एसएसपी के तौर पर क्या प्राथमिकताएं होंगी ?
भागलपुर क्राइम का जोन रहा है. क्राइम डिटेक्शन व प्रिवेंशन सबसे अहम है. घटना घटने से रोकना और घटने के बाद उसका उद्भेदन करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. प्रयास रहेगा की भागलपुर पुलिस सिटीजन फ्रेंडली बने. ताकि यह न लगे की पुलिस समाज से अलग है.
सांप्रदायिक क्षेत्रों में होनेवाले विवाद से कैसे निबटेंगे ?
सांप्रदायिक दृष्टिकोण से भागलपुर काफी संवेदनशील रहा है. ऐसे में संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्न्ति कर वहां काम करेंगे. इन क्षेत्रों में होनेवाली समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे. पुलिसिंग में सुधार, जनता की समस्या का समाधान सवरेपरि है. सिविल सोसाइटी का फीडबैक लेकर जिले की समस्या, लॉ-इन-आर्डर आदि मामले का समाधान करेंगे.
जाम बड़ी समस्या बन कर उभरी है, कैसे निबटेंगे ?
निश्चित रूप से नवगछिया पदस्थापना के दौरान इस समस्या से मैं अवगत हूं. जाम बड़ी समस्या है. खासकर पुल पर. ऐसे में आंतरिक और बाह्य संसाधनों का हर संभव उपयोग करेंगे. समस्या का समाधान से पहले ट्रैफिक सिस्टम को व्यवस्थित करने का प्रयास किया जायेगा. जाम लगने के कारण, प्वाइंट को चिह्न्ति किया जायेगा.
चर्चित हत्याकांडों के उद्भेदन की दिशा में क्या पहल करेंगे ?
लंबित कांडों का निष्पादन बेहद जरूरी है. फिर चाहे ओम बाबा हत्याकांड हो या दिवेश सिंह हत्याकांड. ऐसे केसों का जल्द से जल्द निष्पादन किया जायेगा, ताकि पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय मिल सके. न्याय मिलने में देरी होती है तो पुलिस के प्रति अविश्वास पैदा होता है. प्रयास रहेगा कि लोगों को त्वरित न्याय मिले.
दारोगा हत्याकांड की ली जानकारी
पदभार ग्रहण करने से बाद नये एसएसपी ने तुरंत अपर पुलिस अधीक्षक फरोगुद्दीन, वीणा कुमारी व डीएसपी हेड क्वार्टर कालेश्वर पासवान से दारोगा अविनाश हत्याकांड की अद्यतन जानकारी ली. एसएसपी ने अधिकारियों से पूरी घटना का विवरण लिया. एसएसपी ने बताया कि पदभार ग्रहण करने के बाद कुछ कागजी प्रक्रिया है, उसे पूरा करने के बाद जल्द ही शाहकुंड जाकर घटनास्थल का मुआयना करेंगे. एसएसपी ने कहा कि दारोगा की हत्या किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जानकारी ली जा रही है.