ब्रजेश, भागलपुर : रेलवे ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक शॉपिंग मॉल व होटल का निर्माण करायेगा. रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह सुविधा-संपन्न करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. यहां पार्सल घर के सामने 920 वर्गमीटर में बड़ा शापिंग मॉल बनेगा. रेलवे ने मॉल से लेकर होटल के लिए जमीन दिल्ली की […]
ब्रजेश, भागलपुर : रेलवे ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अत्याधुनिक शॉपिंग मॉल व होटल का निर्माण करायेगा. रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह सुविधा-संपन्न करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. यहां पार्सल घर के सामने 920 वर्गमीटर में बड़ा शापिंग मॉल बनेगा. रेलवे ने मॉल से लेकर होटल के लिए जमीन दिल्ली की कंपनी को लीज पर दी है.
यह स्टेशन 23 मीटर चौड़ा व पूरब की ओर से बाहर जाने वाले रास्ते की तरफ 40 मीटर लंबा होगा. लीज पर रेलवे की जमीन लेने वाली कंपनी ही अत्याधुनिक शाॅपिंग माॅल व होटल का निर्माण करायेगी. इसमें दवा, बुक, होटल, शॉप सहित खोलेगी. स्टेशन में सुविधाएं आधुनिक होंगी और इसकी जिम्मेदारी निजी कंपनी ही संभालेगी. रेलयात्री आसानी से इन सुविधाओं का उपयोग कर सकेंगे.
शॉपिग मॉल में मल्टीप्लेक्स भी
शॉपिग मॉल में सैकड़ों की सख्या में दुकानें बनेंगी. इसके एक फ्लोर पर मल्टीप्लेक्स का निर्माण होगा, जहां एक साथ चार से छह फिल्में दिखायी जायेंगी. एक फ्लोर पर केवल फूड कोर्ट बनाया जायेगा. देश की ब्राडेड कंपनियों के शोरूम भी इसी मॉल में होंगे. इसके साथ ही इंटरटेनमेंट की पूरी व्यवस्था होगी.
भागलपुर की फेमस चीजें भी रहेंगी मौजूद : शापिंग मॉल में भागलपुर की सिल्क कपड़ों से लेकर कतरनी चावल-चूड़ा भी खरीद सकेंगे. शहर के धरोहरों की पेंटिंग भी मिलेगी.
रेलवे कर्मियों को बनाकर दिया जायेगा नया क्वार्टर या किराये घर में होंगे शिफ्ट
अत्याधुनिक शॉपिंग मॉल के लिए रेलवे ने दिल्ली की कंपनी को जो जमीन लीज पर दी है, वहां अभी रेलवे अधिकारियों व कर्मचारियों का दर्जन भर क्वार्टर है. रेलवे कर्मियों के क्वार्टर तोड़े जायेंगे. संबंधित कंपनी रेलवे कर्मियों को नया क्वार्टर बना कर देंगे या फिर उन्हें रेंट पर शिफ्ट करेगा. हालांकि, यह अभी तय नहीं हो सका है.
इस मुद्दे पर अभी रेलवे और कंपनी के बीच बातचीत चल रही है. बीते दिनों कंपनी के एक अधिकारी क्वार्टर के रेलवे कर्मियों को रेंट पर शिफ्ट करने का प्रस्ताव लेकर आयी थी. जल्द ही इस पर निर्णय लिया जायेगा और क्वार्टर तोड़ने की कार्रवाई शुरू होगी.