नवगछिया : नवगछिया के मदन अहिल्या महिला (एमएएम) महाविद्यालय व गजाधर भगत (जीबी) कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों ने परचम लहराया. मदन अहिल्या में लवली कुमारी व जीबी कॉलेज में सौरभ कुमार अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए.
मदन अहिल्या में प्राचार्य सह निर्वाची पदाधिकारी डॉ भावना झा ने चुनाव परिणामों की घोषणा की. उपाध्यक्ष पद पर अभाविप की प्रतिभा कुमारी निर्वाचित हुई. सचिव पद पर अभिविपि की आकांक्षा चौधरी, कोषाध्यक्ष पद पर राजद से मौसम कुमारी, संयुक्त सचिव पर अभाविप की निशा कुमारी, काउंसेलर पर अभाविप की नेहा कुमारी ने जीत हासिल किया.
जीबी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अभाविप के सौरभ कुमार निर्वाचित हुए. उपाध्यक्ष पद पर राजद के आदित्य राज, सचिव पद पर राजद के नीतीश कुमार, कोषाध्यक्ष पद पर राजद के अनीश कुमार, संयुक्त सचिव पद पर राजद के अभय कुमार, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर अभाविप के सौरभ कुमार, राजद की लूसी कुमारी, राजद की कायनात खातून निर्वाचित हुए.