18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में घायल होमगार्ड जवान की मौत

नवगछिया : भवानीपुर ओपी अंतर्गत एनएच 31 पर गत 20 जनवरी को मोटरसाइकिल के धक्के से घायल हुए होमगार्ड जवान नवगछिया के नगरह निवासी रामजी पासवान की मंगलवार को मौत हो गयी. परिजन उसे इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे. रास्ते में लखीसराय के पास उसकी मौत हो गयी. हादसे में घायल होने […]

नवगछिया : भवानीपुर ओपी अंतर्गत एनएच 31 पर गत 20 जनवरी को मोटरसाइकिल के धक्के से घायल हुए होमगार्ड जवान नवगछिया के नगरह निवासी रामजी पासवान की मंगलवार को मौत हो गयी. परिजन उसे इलाज के लिए पटना ले जा रहे थे. रास्ते में लखीसराय के पास उसकी मौत हो गयी. हादसे में घायल होने पर भवानीपुर पुलिस ने उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से भागलपुर रेफर कर दिया गया.

भागलपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति में सुधार नहीं होने पर मंगलवार को उसे पटना रेफर कर दिया गया. बुधवार को भवानीपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम अनुमंडल अस्पताल में कराया. इसके बाद होमगार्ड जवान का पार्थिव शरीर नवगछिया पुलिस लाइन ले जाया गया.

वहां एसपी निधि रानी, एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती, सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, नवगछिया के थानाध्यक्ष लालबहादुर, भवानीपुर ओपी प्रभारी नीरज कुमार, सअनि विजय शंकर सिंह, होमगार्ड प्रभारी अशोक सिंह और पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.

बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन की ओर से दिवंगत होमगार्ड जवान के पुत्र ललन पासवान को एक हजार, गृह रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ की ओर से एक हजार और विभाग की ओर से सात हजार रुपये की सहायता दी गयी. एसपी ने होमगार्ड जवान के प्रभारी अशोक सिंह व भवानीपुर ओपी प्रभारी को कागजी प्रक्रिया पूरी कर दिवंगत होमगार्ड जवान के परिजनों को सहायता दिलाने का निर्देश दिया. एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने होमगार्ड जवान के परिजनों को ढाढ़स बंधाया.
इसी माह खरीक से भवानीपुर ओपी में हुई थी प्रतिनियुक्ति
होमगार्ड जवान रामजी पासवान के छोटे भाई नगरह पंचायत के मुखिया भरत लाल पासवान ने बताया कि पहले वह कटिहार जिला में तैनात थे. इसके बाद नवगछिया के खरीक थाना में ड्यूटी मिली. इसी माह भवानीपुर ओपी में प्रतिनियुक्त किया गया था. इधर दिवंगत होमगार्ड जवान की मौत से पत्नी सुमित्रा देवी, पुत्र ललन कुमार पासवान, पिंटू पासवान व राणा पासवान का रो रो कर बुरा हाल है. इनकी दो पुत्री हैं, दोनों की शादी हो चुकी है. पुत्र मजदूरी करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें