18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम जल्द भरेंगे उड़ान, भागलपुर में 43 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा एयरपोर्ट

ललित किशोर मिश्र भागलपुर : भागलपुर से हवाई जहाज उड़ने की संभावना को एक बार फिर से सुनहरे पंख लग गये हैं. केंद्र सरकार के उड़ान योजना के तहत जल्द ही भागलपुर से हवाई जहाज फिर से उड़ान भर सकेगा और इस सपने को साकार करने की योजना भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बनायी है. […]

ललित किशोर मिश्र
भागलपुर : भागलपुर से हवाई जहाज उड़ने की संभावना को एक बार फिर से सुनहरे पंख लग गये हैं. केंद्र सरकार के उड़ान योजना के तहत जल्द ही भागलपुर से हवाई जहाज फिर से उड़ान भर सकेगा और इस सपने को साकार करने की योजना भागलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बनायी है. स्मार्ट सिटी योजना से 43 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इस योजना को तैयार करने की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी योजना काे तैयार कर रही पीडीएमसी कंपनी को दी है.
पीडीएमसी को इस योजना काे तैयार करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है. अगर 15 दिन में पीडीएमसी इस योजना को तैयार नहीं करती है, तो स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा कंसल्टेंसी बहाल कर इस योजना काे तैयार किया जायेगा. योजना को तैयार करने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय भेजा जायेगा. वहां से स्वीकृति मिलने के बाद इसके टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले नये साल में इस योजना पर काम शुरू हो जायेगा और शहरवासियों को एक बड़ा और कनेक्टीविटी वाला एयरपोर्ट मिल जायेगा.
9,12 और 19 सीट वाला उड़ेगा जहाज
स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनने वाले एयरपोर्ट में 9, 12 और 19 सीट वाले हवाई जहाज उड़ेंगे. स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने इस योजना पर तेजी से तैयारी शुरू कर दी है. भागलपुर एयरपोर्ट की लंबाई 3600 फीट है. इस पर हमेशा हवाई जहाज उतरते रहते हैं.
हाेगा एयर ट्रैफिक सिस्टम व फ्यूल सेंटर
स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनने वाले एयरपोर्ट में यात्रियों के खाने और रहने की व्यवस्था होगी. इस एयरपोर्ट में हेलीकॉप्टर के भी उतरने के लिए हैंगर का निर्माण होगा. इसके अलावा एयर कंट्रोल ट्रैफिक सिस्टम और हवाई जहाज व हेलीकॉप्टर में लगने वाले फ्यूल के लिए फ्यूल सेंटर भी होगा. इतना ही नहीं इस एयरपोर्ट से आने जाने वाले यात्रियों के खाने के लिए फूड प्लाजा भी बनेगा.
व्यापार क्षेत्र में भागलपुर को मिलेगा नया आयाम
स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनने वाले स्मार्ट एयरपोर्ट से जब हवाई सेवा चालू हो जायेगी, तो भागलपुर के व्यापार जगत में एक नया आयाम जुड़ जायेगा और भागलपुर व्यवसाय क्षेत्र में एक नया केंद्र बन जायेगा. अभी कनेक्टीविटी नहीं रहने और हवाई सेवा नहीं रहने के कारण बाहर के व्यापारी भागलपुर आने से कतराते हैं और यहां से व्यापार नहीं करना चाहते हैं.
कोट :-
स्मार्ट सिटी योजना के तहत भागलपुर से हवाई सेवा चालू करने की योजना है. इसके लिए 43 करोड़ की योजना है. इस योजना पर काम शुरू हो गया है. पीडीएमसी को इस योजना को तैयार करने की जिम्मेवारी दी गयी है. योजना को तैयार करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है. इस योजना के तैयार करने को लेकर तेजी से काम किया जायेगा. यहां से हवाई सेवा चाले होने से रिजनल कनेक्टविटी बढ़ जायेगी. नौ से 19 सीट का हवाई जहाज उड़ाने की योजना है.
श्याम बिहारी मीणा, सीइओ, स्मार्ट सिटी लिमिटेड सह नगर आयुक्त भागलपुर
टीएमबीयू 12 कॉलेजों में शुरू होंगे छह माह वाले सर्टिफिकेट कोर्स
भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय नये साल से छात्रों के लिए राेजगार परख पढ़ाई कॉलेजों में शुरू करने जा रहा है, ताकि कोर्स पूरा करने के साथ ही छात्रों को नौकरी मिल सके. विवि अपने 12 अंगीभूत कॉलेजों में छह माह वाले सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी कर रहा है. कुलपति के निर्देश पर कुछ कोर्स संबंधित प्रस्ताव तैयार किये गये हैं. सीसीडीसी डॉ केएम सिंह भेजे गये प्रस्ताव पर आगे की प्रक्रिया करेंगे.
इन कोर्स की होगी पढ़ाई : स्ट्रेस मैनेजमेंट, आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन व हॉस्पिटल वेस्ट मैनेजमेंट आदि कोर्स की पढ़ाई शुरू की जायेगी.
यह कोर्स छह माह का सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत होगा. कोर्स की पढ़ाई के लिए छात्रों से नामांकन के दौरान राशि ली जायेगी. छात्रों से प्राप्त राशि को बाहर से बुलाये गये गेस्ट शिक्षक को दिया जायेगा.
कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को मिल सकेगा रोजगार
विवि के अधिकारी ने बताया कि कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जायेगी. इस कोर्स के लिए छात्र दूसरे राज्य में जाकर पढ़ाई करने में लाखों रुपये खर्च कर देते हैं. ऐसे में छात्र-छात्राएं विवि के कॉलेजों में नामांकन करा कोर्स की पढ़ाई पूरा कर सकते हैं. स्नातक कर रहे छात्र भी इस कोर्स में नामांकन करा सकते हैं. स्नातक कर चुके छात्र भी कोर्स में नामांकन ले सकते हैं.
12 कॉलेजों में शुरू किया जायेगा सर्टिफिकेट कोर्स : कुलपति
कुलपति प्रो लीला चंद साहा ने बताया कि विवि के 12 कॉलेजों में छह माह वाले सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई शुरू की जायेगी. इससे छात्रों को रोजगार मिलने में आसानी होगी. स्नातक पास या फिर स्नातक कर रहे छात्र उन कोर्स में नामांकन करा सकते हैं. छुट्टी के बाद सभी कॉलेजों को पत्र भेजा जा रहा है. आने वाले दिनों में छात्रों के लिए और रोजगार परख कोर्स की पढ़ाई शुरू की जायेगी. विवि प्रशासन छात्रों के भविष्य के प्रति गंभीर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें