Advertisement
गोपालपुर : नवगछिया में अपराधियों के हौसले बुलंद, एक के बाद एक घटनाओं को दे रहे अंजाम
गोपालपुर : नवगछिया पुलिस जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया से तीन टंगा दियारा जाने वाली सड़क मार्ग पर डुमरिया स्थित पुल के समीप दो मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट से दिनदहाड़े दोपहर के लगभग 12:30 बजे के आसपास हथियार का भय दिखा कर लगभग सवा लाख […]
गोपालपुर : नवगछिया पुलिस जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया से तीन टंगा दियारा जाने वाली सड़क मार्ग पर डुमरिया स्थित पुल के समीप दो मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने एक निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट से दिनदहाड़े दोपहर के लगभग 12:30 बजे के आसपास हथियार का भय दिखा कर लगभग सवा लाख रुपये लूट लिया.
पीड़ित ने इसकी सूचना रंगरा पुलिस को दी. लगभग 3 घंटे बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. उसने इसकी सूचना सीधे नवगछिया एसपी निधि रानी को दी. नवगछिया एसपी ने इस पर संज्ञान लेते हुए गोपालपुर पुलिस को अविलंब घटनास्थल पर जाकर मामले की जांच करने का निर्देश दिया.
लगभग चार घंटे बाद घटनास्थल पर गोपालपुर पुलिस पहुंची. पीड़ित बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत श्यामपुर के विनोद कुमार मंडल एवं भागलपुर जिला अंतर्गत जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दोगच्छी के मोहम्मद आरिफ ने बताया कि वह लोग दो मोटरसाइकिल से अपने दो अन्य एजेंट के साथ भीम दास टोला तीन टंगा दियारा, झल्लू दास टोला व ज्ञानी दास टोला से कंपनी द्वारा लोगों को दिये गये लोन की राशि लेकर अपने कार्यालय वापस लौट रहे थे.
इस दौरान तिनटंगा दियारा की तरफ से पीछा करते हुए दो बाइक पर सवार चार हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने कनपट्टी में पिस्टल सटाकर कुल सवा लाख रुपये लूट लिया. रुपये के अलावा बैग में रखे मोबाइल, टेबलेट, दो वाई फाई भी लूट लिये. सभी बदमाश डुमरीया के रास्ते पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले. बदमाशों ने दोनों पीड़ितों के मोटरसाइकिल की चाबी भी अपने साथ लेते गये.
अपराधियों ने छीने गये दोनों बैग को गोपालपुर के पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे केले के खेत में फेंक दिया. सूचना मिलने पर पुलिस ने बैग बरामद किया. अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस आसपास के गांवों में ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी हुई है. तीन पूर्व भी पचगछिया से आगे सैदपुर के गौतम कुमार से लूट की घटना हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement