Advertisement
मौके पर पहुंचे डीएसपी दरवाजा खटखटाते रहे, परिजन नहीं निकले बाहर, कई चर्चा
भागलपुर : व्यवसायी को गोली लगने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने घायल व्यवसायी मुरारी झुनझुनवाला के दुकान के उपर मौजूद घर पर जब दरवाजा खटखटाया तो कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं आया. जिसके बाद सिटी डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर ही कुर्सी लगाकर बैठ गये. इस दौरान […]
भागलपुर : व्यवसायी को गोली लगने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने घायल व्यवसायी मुरारी झुनझुनवाला के दुकान के उपर मौजूद घर पर जब दरवाजा खटखटाया तो कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं आया. जिसके बाद सिटी डीएसपी समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर ही कुर्सी लगाकर बैठ गये. इस दौरान अधिकारियों ने आसपड़ोस के लोगों और गार्ड से पूछताछ की. जिसमें घटनास्थल पर एक गोली चलने और तीन अपराधियों को कोतवाली थाना की ओर भागते देखने की बात सामने आयी है.
मुरारी झुनझुनवाला की दुकान में पहले भी हो चुकी है छापेमारी: पुलिस अधिकारियों और स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक मुरारी झुनझुनवाला की दवा दुकान में इससे पहले भी अवैध नशीले दवा के व्यापार को लेकर छापेमारी हो चुकी है. लोगों का कहना है कि दवा पट्टी में मौजूद अन्य दवा दुकानें रात नौ बजे तक बंद हो जाती हैं. जबकि मुरारी झुनझुनवाला देर रात ग्यारह बजे तक खुली रखते हैं.
आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरों की होगी जांच: मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी ने बताया कि गोली लगने के मामले को अपराधी पप्पू सोनार के गुट के लोगों के साथ दिन में हुए विवाद से जोड़कर भी जांच की जा रही है. मामले में नशीले दवा के कारोबार के बिंदु पर भी जांच चल रही है. जिस जगह गोली चली है वहां नगर निगम और स्थानीय लोगों के आधा दर्जन सीसीटीवी लगे पाये गये हैं. मंगलवार सुबह दुकानों और नगर निगम खुलते सभी के फुटेज की जांच कर अपराधियों की पहचान कर ली जायेगी.
पहले भी नशीली दवा के कारोबार में मारी गयी है गोली: बता दें कि विगत 1 मई 2018 को इशाकचक के भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के पास नशीली दवा के कारोबार में लेनदेन के विवाद को लेकर राजा चौधरी और आनंद यादव ने गोराडीह के सोनूडीह सजौरी पंचायत के मुखिया गुलशन ठाकुर के छोटे भाई गोपाल ठाकुर को गोली मार दी थी.
मामले में गिरफ्तार एक संदिग्ध की निशानदेही पर दवा पट्टी में छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली कफ सीरप बरामद की गयी थी. मामले में दुकानदार को भी हिरासत में लिया गया था. वहीं दो साल पूर्व घटनास्थल के पास ओम गेस्ट हाउस में अपराधियों ने बम फेंक कर विस्फोट किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement