भागलपुर: विक्रमशिला सेतु पर टोल टैक्स लेने के कारण आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. खास कर रात में पुल के टोल केंद्र पर वसूली में विलंब होने के कारण दोनों तरफ जाम लग जाता है. प्रमंडलीय आयुक्त मिन्हाज आलम ने सोमवार को शहर की यातायात व्यवस्था को ठीक करने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पुल निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्तमान टोल केंद्र से भागलपुर से नवगछिया की ओर जाने वाले वाहनों से ही वसूली की जाये.
नवगछिया से भागलपुर की ओर आने वाले वाहनों से सेतु के उस पार जाह्न्वी चौक के पास उपयुक्त जगह देख कर टॉल केंद्र स्थापित करें. यह पंद्रह दिनों के अंदर शुरू हो जाना चाहिए. बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक, वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नवगछिया, उप विकास आयुक्त, पुलिस उपाधीक्षक नगर, डीटीओ, अनुमंडल पदाधिकारी, नगर सचिव, कार्यपालक अभियंता पथ व एनएच 80 मौजूद थे.
सड़क अतिक्रमण मुक्त हो
भागलपुर जीरो माइल व विक्रमशिला सेतु के बीच की सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने का भी निर्देश दिया. इस स्थल पर अवैध पार्किग करने वाले वाहनों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने को कहा गया. इस कार्य के लिए यातायात निरीक्षक को नोडल पदाधिकारी बनाने का निर्देश दिया एवं परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बिना ढ़के बालू की ढ़ुलाई करने वाले ट्रक, ट्रैक्टर के विरुद्ध भी कार्रवाई करें.
विक्रमशिला सेतु पर रोशनी के लिए आम उपभोक्ता बन कर कनेक्शन लेने का निर्देश पुल निर्माण निगम को दिया. शहर के फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश नगर निगम को दिया. इस संबंध में नगर सचिव ने कहा कि जल्द ही अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर निगम की ओर से अभियान चलाया जायेगा.