भागलपुर: मनरेगा में काम मांगने वालों को अब पंचायत रोजगार सेवक (पीआरएस) या कार्यक्रम पदाधिकारी (पीओ), मुखिया आदि की खुशामद करने की आवश्यकता नहीं है और न ही कहीं आवेदन देने की ही जरूरत है.
आवेदन देकर काम मांगने की प्रक्रिया लंबी होने के साथ-साथ इसे रजिस्टर में दर्ज करने आदि में भी परेशानी आ रही थी. यह शिकायत भी मिलती थी कि काम मांगने के बाद भी लोगों को काम नहीं मिला. इससे निजात पाने व मनरेगा योजना को गति देने एवं इसमें पारदर्शिता लाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने अब एक टोल फ्री नंबर (18001208001) जारी किया है. इस नंबर पर (ऑनलाइन) फोन कर कोई भी व्यक्ति मनरेगा के तहत काम की मांग कर सकता है. केवल संबंधित व्यक्ति को काम की मांग की अवधि बतानी होगी. फोन से दर्ज कराया गया मांग स्वत: नरेगा सॉफ्ट में प्रविष्ट हो जायेगा.
इसके आधार पर पीओ द्वारा संबंधित परिवार को काम की मांग के आधार पर काम आवंटित कर दिया जायेगा. ऑनलाइन की प्रक्रिया में यदि किसी परिवार के पास जॉब कार्ड नहीं है तो उससे संबंधित पीआरएस जॉब कार्ड निर्गत करने के लिए भी आवेदन पत्र लेगा और विहित प्रक्रिया का पालन करते हुए उन्हें जॉब कार्ड निर्गत करते हुए काम भी उपलब्ध कराया जायेगा. विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने इस व्यवस्था से हर इच्छुक परिवार को अवगत कराने का निर्देश सभी पीआरएस, पीओ आदि को दिया है.