भागलपुर: तिलकामांझी थाना अंतर्गत राय बहादुर शिव शंकर सहाय रोड निवासी प्रसिद्ध सजर्न डॉक्टर डॉ मनोज झा के घर सोमवार की रात ताला तोड़ कर चोरों ने 13 लाख के कैश व जेवरात चोरी कर लिए. घर के सारे लोग शादी में शामिल होने पूर्णिया गये थे. चोर ने मकान का मुख्य गेट तोड़ने के बाद ऊपरी मंजिल के एक कमरा का ताला तोड़ा. उसके बाद कमरे में रखी दो अलमारी का ताला तोड़ जेवरात व नकदी की चोरी कर ली.
अलमारी वाला कमरा छोड़ चोर ने अन्य किसी कमरे में चोरी नहीं की. डॉक्टर झा ने आवेदन देकर तिलकामांझी थाना में चोरी से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में उन्होंने बताया है कि चोरों ने छह लाख रुपये कैश व सात लाख रुपये मूल्य के जेवरात की चोरी की है.
छह थाना के थानाध्यक्षों की बनायी टीम : घटना की सूचना पाकर एसएसपी राजेश कुमार डॉ झा के आवास पर पहुंचे और परिजनों से घटना से संबंधित जानकारी ली. एसएसपी ने मामले की जांच और घटना में शामिल चोर को पकड़ने के लिए विधि व्यवस्था इंस्पेक्टर मनोरंजन भारती सहित छह थाना के थानाध्यक्षों की टीम बनायी है.
इसमें तिलकामांझी, इशाकचक, जीरोमाइल, लोदीपुर, बबरगंज व सजौर थानाध्यक्ष शामिल हैं. टीम ने देर शाम तक तीन संदिग्धों का गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. तिलकामांझी थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया मामला दर्ज कर लिया गया है. डॉ झा के घर में काम करने वाले विकास चौधरी व गुंजन देवी से पुलिस पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मकान के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर चोर ने पास के गमले में फेंक दिया था. छानबीन के दौरान पुलिस को टूटा हुआ ताला मिला है.