Advertisement
दूध में कटौती कर मलाई खा रही है एजेंसी
भागलपुर : मायागंज अस्पताल में मरीजों को भोजन परोसने वाली एजेंसी दूध में एक सौ ग्राम की कमी कर प्रतिमाह फायदा कमा रही है. लगातार विरोध और उपाधीक्षक की चेतावनी का असर इन पर नहीं हो रहा है. इस पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है. मायागंज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एके दास ने बताया […]
भागलपुर : मायागंज अस्पताल में मरीजों को भोजन परोसने वाली एजेंसी दूध में एक सौ ग्राम की कमी कर प्रतिमाह फायदा कमा रही है. लगातार विरोध और उपाधीक्षक की चेतावनी का असर इन पर नहीं हो रहा है. इस पर कार्रवाई की तैयारी हो रही है. मायागंज अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एके दास ने बताया की रोजाना मरीज को नाश्ते में 500 ग्राम पैकेट बंद दूध, ब्रेड, पांच फल देना है. इससे किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जा सकता है.
सफाई एजेंसी के कर्मी पर अब हेल्थ मैनेजर रखेंगे नजर. मायागंज अस्पताल में कार्यरत सफाई एजेंसी की कार्यशैली उपाधीक्षक की पकड़ में आयी है. एजेंसी अस्पताल में कार्यरत कर्मी की संख्या बढ़ा कर देती थी. जांच के बाद मामला सामने आया.
उपाधीक्षक ने आदेश दिया कि सभी सफाई कर्मी की संख्या कितनी है इसकी गणना कर रोजाना हेल्थ मैनेजर और सिस्टर इंचार्ज कार्यालय में जमा करेंगे. इसमें सफाई कर्मी का पूरा विवरण दिया जायेगा. उपाधीक्षक डॉ एके दास ने बताया कि प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में यह बिल दिया जायेगा, जिससे इन कर्मी का वेतन नियमित भुगतान हो सके. लापरवाही एजेंसी पर कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement