21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमरजीत हत्याकांड : लकी ने पुलिस को दिये राणा व सफेदपोशों के सुराग

भागलपुर : मार्बल कारोबारी अमरजीत राय उर्फ बिट्टू राय हत्याकांड में रिमांड पर लाये गये हत्या के आरोपित मो शाहनवाज उर्फ लकी से दूसरे दिन सोमवार को भी पूछताछ जारी रहा. एसएसपी आशीष भारती, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, इशाकचक इंस्पेक्टर राम एकबाल यादव, जांचकर्ता संजय कुमार सत्यार्थी सहित अन्य अधिकारी ने पूछताछ की. लकी से […]

भागलपुर : मार्बल कारोबारी अमरजीत राय उर्फ बिट्टू राय हत्याकांड में रिमांड पर लाये गये हत्या के आरोपित मो शाहनवाज उर्फ लकी से दूसरे दिन सोमवार को भी पूछताछ जारी रहा. एसएसपी आशीष भारती, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, इशाकचक इंस्पेक्टर राम एकबाल यादव, जांचकर्ता संजय कुमार सत्यार्थी सहित अन्य अधिकारी ने पूछताछ की.
लकी से कई चरणों में पुलिस के अधिकारी ने पूछताछ की है. इस दौरान कुख्यात अपराधी राणा मियां और उसके गिरोह के बारे में अहम सुराग दी है. सूत्राें के अनुसार उसने कई सफेदपोशों के भी नाम बताये हैं. साथ ही उसने पुलिस को अपनी जान का खतरा भी बताया है. मंगलवार को भी लकी से पूछताछ जारी रहेगा. वहीं, एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि पूछताछ में आये सुराग पर पुलिस टिम अनुसंधान शुरू कर दी है. आने वाले दिनों में बेहतर परिणाम आ सकते है.
आरोपितों की जान पर मंडरा रहा खतरा
अमरजीत हत्याकांड के आरोपित लकी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि मामले में आरोपितों पर जान का खतरा हो सकता है. राणा मियां का नाम आने के बाद आरोपितों पर खतरा बढ़ गया है. राणा से उसे भी खतरा है. लकी ने राणा से खुद के भी जान का भय पुलिस को बताया है. हालांकि पुलिस बताये चीजों पर भरोसा नहीं कर रही है.
राणा व उसके शूटर की पुलिस को दी जानकारी
पुलिस की पूछताछ में लकी ने राणा मियां के गिरोह में सक्रिय गुर्गे व शूटर के बारे में जानकारी दी है. पूछताछ में बताया कि दक्षिणी इलाके के अपराधी टिंकू मियां से संपर्क में रहा है. टिंकू मियां का भांजा, अभिषेक सोनी व राजकुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह से भी संपर्क रहा है. सभी लोग बाहर जाकर मौज-मस्ती करते रहे हैं. कई जमीन की डील में वे लोग साथ रहे हैं. इसमें लाखों रुपये की कमायी हुई है. विवादित जमीन पर भी सुपारी लेते थे. लकी ने ऐसे सफेदपोश लोगों का भी नाम बताया है. इससे संपर्क में रहा है. ऐसे में उनलोगों का अमरजीत की हत्या से संबंध हो सकता है.
लकी की आर्थिक आय की जांच कर रही पुलिस
पुलिस सूत्रों के अनुसार लकी ने राणा मियां का खौफ पैदाकर काफी कमाई की है. लकी की आर्थिक आय की पुलिस जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार रिंकू व अभिषेक की मदद से बड़े पैमाने पर संपत्ति अर्जित की है. इस लेकर पुलिस लकी पर पीएमएलए एक्ट के तहत भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. पुलिस के अनुसार पूर्व में लकी की स्थिति काफी खराब रही है. अचानक से संपत्ति अर्जित की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें