17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों में खाली पड़े पदों पर जल्द करें नियुक्ति

भागलपुर : डीएम प्रणव कुमार ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनके कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा की. शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में डीएम ने कस्तूरबा विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था में गति लाने के लिए रिक्त पड़े पद पर बहाली का निर्देश दिया. साथ ही 15 दिन के अंदर विज्ञापन प्रकाशित […]

भागलपुर : डीएम प्रणव कुमार ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनके कार्य की प्रगति की गहन समीक्षा की. शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में डीएम ने कस्तूरबा विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था में गति लाने के लिए रिक्त पड़े पद पर बहाली का निर्देश दिया. साथ ही 15 दिन के अंदर विज्ञापन प्रकाशित कर टोला सेवक, तालिमी मरकज के 218 पदों पर भर्ती का निर्देश दिया.
उन्होंने डीइओ को निर्देश दिया कि, बाढ़ राहत कैंप में उसी क्षेत्र के दो-दो शिक्षक को प्रतिनियुक्त करें, जो बच्चों के बीच पठन-पाठन का कार्य करें. बैठक में डीएम ने जन्म मृत्यु रजिस्ट्रेशन पर जोर देते हुए कहा कि, सभी चिकित्सा पदाधिकारी रिपोर्ट समय पर दें. पंचायत से रिपोर्ट समय पर आये. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी बताया कि जिले का 62 फीसदी उपलब्धि है, जबकि 64 फीसदी होना चाहिए. जिला कृषि पदाधिकारी को डीजल अनुदान शीघ्र किसानों को उपलब्ध कराने के लिए कहा.
डीएम ने लंबित आवेदनों के निबटारे की बात कही.जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि 6980 किसान ने आवेदन दिया, जिसमें से 4150 किसानों को डीजल सब्सिडी का भुगतान हुआ है. आपूर्ति विभाग की समीक्षा में डीएम ने राशन कार्ड बनाने व तेजी से वितरण करने के लिए कहा. आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि, 27 हजार आवेदन स्वीकृत हुए, जबकि 50 हजार आवेदन अस्वीकृत और 34 हजार आवेदन की जांच लंबित है. अभी तक आठ हजार राशन कार्ड बांटे गये हैं.
होमगार्ड के कमांडेंट को होम गार्ड के नियुक्ति का निर्देश दिया. कमांडेंट ने बताया कि नवगछिया का रोस्टर क्लीयर है और वहां 280 बहाली करनी है. भागलपुर का रोस्टर क्लीयर रिक्ति के खिलाफ बहाली करने का निर्देश दिया. उत्पाद अधीक्षक को जब्त शराब को नष्ट करने के लिए प्रस्ताव भेजने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि बाइपास में 36 पेड़ की कटाई और मूल्यांकन प्रतिवेदन दें. अनुपस्थित पदाधिकारी का वेतन रोकने व उनसे स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें