भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने संबद्ध महाविद्यालयों के लिए गठित शासी निकाय के विवि प्रतिनिधि सदस्य व जनप्रतिनिधि सदस्य मनोनीत किया है.
विवि प्रवक्ता डॉ इकबाल अहमद ने बताया कि इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ में डॉ विलक्षण रविदास, एसबीएमवाइ कॉलेज बांका में डॉ केके सिंह, महिला कॉलेज बड़हिया में डॉ हरपाल कौर, सीएनबी कॉलेज हथियामा में प्रो विजय कुमार, एसएस कॉलेज मेहूस में ललन प्रसाद सिंह, एसजीएसएम कॉलेज शेखपुरा में डॉ डीएन राय, शहीद सतीश प्रसाद महाविद्यालय शंभूगंज में प्रो एसबी सिंह, एसबीएन डिग्री कॉलेज गढ़ीरामपुर में प्रो शैलेंद्र कुमार सिंह, विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान मुंगेर में डॉ विजय कुमार सिंह, धनराज सिंह महाविद्यालय सिकंदरा जमुई में डॉ शंभु प्रसाद सिंह, डीएनएस कॉलेज भूसिया में प्रो अरुण कुमार सिंह, एलएनबीजे महिला कॉलेज भ्रमरपुर में डॉ ज्योतिंद्र चौधरी, ताड़र कॉलेज में डॉ एसके पांडेय, डीएलएस कॉलेज नवगछिया में डॉ चंदन कुमार, श्यामा प्रसाद सिंह महिला महाविद्यालय जमुई में डॉ राजीव रंजन सिंह, श्रीकृष्ण महाविद्यालय लोहंडा डॉ मीना रानी, महादेव सिंह कॉलेज भागलपुर में डॉ सुनील कुमार चौधरी, शारदा झुनझुनवाला कॉलेज भागलपुर में डॉ सुरेंद्र अनल, सीएम कॉलेज बौंसी में डॉ एसएन पांडेय, एमएस कॉलेज अलौली सोनिहार में डॉ चंदन यादव, आर लाल कॉलेज लखीसराय में प्रो पीके सिन्हा मनोनीत किये गये हैं. शासी निकाय के लिए जनप्रतिनिधि सदस्य भी मनोनीत किये गये हैं. इनमें शारदा झुनझुनवाला कॉलेज में डॉ संजीव कुमार सिंह, एमएस कॉलेज अलौली में डॉ एनके यादव, एसएस कॉलेज मेहूस में डॉ संजीव कुमार सिंह, बीएलएस कॉलेज नवगछिया में शैलेंद्र कुमार उर्फ बूलो मंडल शामिल हैं.