भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बरारी-श्मशान घाट रोड स्थित मीराचक मोड़ के पास विगत शुक्रवार को भाजयुमो नेता सुगंध कुमार झा उर्फ सिक्की झा पर गोली चलने का मामला फर्जी निकला. मामले में मेडिकल अस्पताल से जारी इंजरी रिपोर्ट से ये बातें स्पष्ट हुई हैं कि, सुगंध झा के जख्म में कहीं भी गन पाउडर या गोली लगने के निशान नहीं हैं, बल्कि जख्म किसी कड़े और भोथरे (हार्ड एंड ब्लंट) वस्तु के चोट से हुआ है. इस मामले का खुलासा शुक्रवार शाम सिटी डीएसपी ने किया. अब पुलिस इस मामले में सुगंध झा के विरूद्ध पुलिस को झूठी जानकारी देकर गुमराह करने का मुकदमा चलाएगी.
Advertisement
आपसी विवाद में भाजयुमो नेता ने तानी थी लाइसेंसी रिवॉल्वर, हाथापाई में आयी चोट
भागलपुर : जीरोमाइल थाना क्षेत्र के बरारी-श्मशान घाट रोड स्थित मीराचक मोड़ के पास विगत शुक्रवार को भाजयुमो नेता सुगंध कुमार झा उर्फ सिक्की झा पर गोली चलने का मामला फर्जी निकला. मामले में मेडिकल अस्पताल से जारी इंजरी रिपोर्ट से ये बातें स्पष्ट हुई हैं कि, सुगंध झा के जख्म में कहीं भी गन […]
सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि, विगत शुक्रवार को खुद को भाजयुमो नेता बताने वाले सुगंध झा ने तीन अज्ञात लोगों पर गोली चलाकर जख्मी करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. लेकिन जांच के दौरान पाया गया कि, भाजयुमो नेता का आरोप सरासर निराधार है. उन्हें किसी प्रकार का फायरआर्म इंजरी नहीं, बल्कि साधारण जख्म था. यह बातें डॉक्टरों द्वारा दी गयी इंजरी रिपोर्ट में आयी है. मामला यह था कि, दो प्लॉटरों के साथ मीराचक मोड़ के पास ही उनका विवाद हुआ था. इसी दौरान सुगंध झा ने प्लॉटरों पर उस समय उनके पास मौजूद कथित लाइसेंसी रिवॉल्वर तान दी थी. प्लॉटरों द्वारा रिवाल्वर को पकड़े जाने के बाद उसे छुड़ाने के क्रम में हुई हाथापाई के दौरान सुगंध झा का हाथ जख्मी हो गया. भाजयुमो नेता द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह झूठा है. सिटी डीएसपी ने बताया कि पूर्व में सुगंध झा कई मामलों के आरोपित हैं और जेल की हवा भी खा चुके हैं.
नागालैंड के जुनहेबोटो जिला से निर्गत कराया गया है लाइसेंस. सुगंध कुमार झा द्वारा निर्गत कराये गये रिवॉल्वर के लाइसेंस की एक कॉपी सुगंध कुमार झा द्वारा पुलिस को सौंपा गया है. लाइसेंसी की कॉपी में नागालैंड राज्य के जुनहेबोटो जिला के डिप्टी कमिशनर द्वारा लाइसेंस निर्गत किये जाने का मुहर लगा हुआ है. उक्त लाइसेंस एक फरवरी 2015 को निर्गत किया गया है. वहीं सुगंध कुमार झा के फेसबुक प्रोफाइल में कुछ फोटो अपलोड किया गया है. कुछ फोटो में वे साफ तौर पर कमर में लटके आर्म्स के साथ नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर कुछ फोटो में उन्हें सबौर थानाध्यक्ष के साथ एक किसी मीडिया चैनल का लोगो लिये देखा जा सकता है. एक फोटो उन्होंने सबौर के अंचलाधिकारी के साथ भी अपलोड किया है. जिसमें सबौर सीओ के साथ जमीनी विवादों को सुलझाने की बात लिखी गयी है.
बता दें कि सुगंध कुमार झा पर कोतवाली थाना में विगत 10 दिसंबर 2011 को दर्ज एक कांड तत्कालीन थानाध्यक्ष कुमोद कुमार के बयान पर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उक्त मामला रंगदारी और आर्म्स एक्ट से जुड़ा था. जिसमें सुगंध झा को उसके साथी कुरसेला निवासी अरुण झा, रंगरा निवासी मांगन ठाकुर और सरधो निवासी रेमी उर्फ रमण झा को हथियार के साथ मारवाड़ी टोला लेन स्थित संथालिया काम्प्लेक्स से गिरफ्तार किया गया था. वहीं 2 जून 2018 को सुगंध झा के विरूद्ध पटल बाबू रोड स्थित 1950 वर्ग फीट की एक जमीन के मामले में अमानत में खयामत का केस दर्ज कराया गया है. जिसकी जांच की जा रही है.
सख्त व भाेथरे वस्तु से लगी थी चोट
सुगंध झा ने युवा मोर्चा से दिया त्यागपत्र
आरोपों से घिरे भारतीय युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सुगंध कुमार झा ने पार्टी से त्याग पत्र दे दिया है. इस आशय का पत्र मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिनव कुमार ने भेजा है. मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिनव कुमार ने कहा कि सुगंध ने मुझे इस आशय का पत्र दिया है. उनके द्वारा पार्टी से दिये गये त्याग पत्र को स्वीकार कर लिया है.
अब भाजयुमो नेता पर दर्ज होगी प्राथमिकी
बिना परमिट के भागलपुर में रखा था आर्म्स लाइसेंस के सत्यापन की होगी जांच
हथियार का नंबर और लाइसेंस की कॉपी ली गयी है. सुगंध झा के अनुसार उनके पास नागालैंड के लाइसेंस से रिवाॅल्वर है. हालांकि नियमानुसार किसी भी राज्य या जिला के लाइसेंसी हथियार को किसी अन्य राज्य या जिला में रखने या प्रयुक्त करने के लिये जिलाधिकारी से अनुमति लेनी होती है. जोकि उन्होंने नहीं लिया है. हालांकि सुगंध झा ने घटना के वक्त अपने पास हथियार नहीं होने की बात बतायी है. सुगंध झा द्वारा नागालैंड से लिये गये आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन कराया जायेगा. लाइसेंस गलत या फर्जी पाये जाने पर आर्म्स एक्ट के तहत भी उनके विरूद्ध केस दर्ज किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement