भागलपुर: चंपानगर के नरगाकोठी स्थित गणपतराय सलालपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर में चल रहे विश्व हिंदू परिषद के 10 दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन गो रक्षा पर विशेष चर्चा हुई. साथ ही जन संपर्क के लिए अलग-अलग मीडिया से तारतम्यता बनाने के गुर सिखाये गये. बुधवार को एकात्मता स्नेत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. इसके बाद आसन, सूर्य नमस्कार, दंड प्रहार, निशानेबाजी, सुरंग में चलने का अभ्यास व बाधा दौड़ कराया गया.
विहिप के केंद्रीय मंत्री सह गो रक्षा के अखिल भारतीय संगठन मंत्री खेमचंद्र शर्मा ने गो रक्षण संवर्धन कानून को दृढ़ता से लागू करने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार को बाध्य करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि देश में रोजाना एक लाख गायें काटी जा रही है और गो रक्षा कानून का उल्लंघन हो रहा है. गाय के गोबर से जैविक खाद व गोमूत्र से औषधि बनाये जाने का जिक्र करते हुए हिंदुओं से बूढ़ी गायों को न बेचने की अपील की.
बजरंग दल के विहिप झारखंड प्रांत के मंत्री गंगा प्रसाद यादव ने मीडिया, प्रचार-प्रसार व पत्र लेखन के विविध माध्यमों की जानकारी दी. इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट व न्यू मीडिया की महत्ता की चर्चा करते हुए प्रेस विज्ञप्ति लेखन व कई मीडिया टूल्स के बतौर सीडी, बुलेटिन, पोस्टर, बैनर, प्रदर्शनी, लेख, एसएमएस आदि के प्रयोग पर बल दिया.विहिप के विभाग संपर्क प्रमुख राकेश सिन्हा ने बताया कि पांच जून को अंतरराष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश जी समाज के गण्यमान्य लोगों के साथ चर्चा करेंगे.