Advertisement
भागलपुर : स्कूल-कॉलेजों के बाहर भटकने वाले मनचलों के खिलाफ अभियान
अभियान में महिला थानाध्यक्ष समेत शेरनी दल को लगाया गया था भागलपुर : तिलकामांझी पुलिस और इशाकचक पुलिस ने शनिवार को चाय दुकानों और सिगरेट दुकानों के बाहर लगने वाले जमघट के विरुद्ध चलाये गये अभियान में मिली कामयाबी के बाद जिले के सभी थानों को इस अभियान को चलाने का निर्देश दिया गया था. […]
अभियान में महिला थानाध्यक्ष समेत शेरनी दल को लगाया गया था
भागलपुर : तिलकामांझी पुलिस और इशाकचक पुलिस ने शनिवार को चाय दुकानों और सिगरेट दुकानों के बाहर लगने वाले जमघट के विरुद्ध चलाये गये अभियान में मिली कामयाबी के बाद जिले के सभी थानों को इस अभियान को चलाने का निर्देश दिया गया था. एसएसपी के निर्देश पर चलाये गये अभियान को आगामी एक माह तक लगातार चलाया जायेगा. इस दौरान सभी थाना पुलिस को अपने अपने क्षेत्रों में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था. अभियान में महिला थानाध्यक्ष समेत शेरनी दल को भी लगाया गया था.
शुक्रवार और शनिवार को तिलकामांझी पुलिस और इशाकचक पुलिस ने चौक-चौराहों, सिगरेट-चाय दुकानों/गुमटियों पर युवाओं के लगने वाले जमघट के विरुद्ध अभियान चलाया था. तिलकामांझी जेल रोड स्थित दशरथ टी स्टॉल से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और गांजा भरने वाला पेपर और रोल बरामद कर संचालक दशरथ साह को गिरफ्तार कर लिया था. इस प्रयोग में मिली सफलता के बाद एसएसपी ने जिला के हर थानों को ऐसा अभियान चलाने का निर्देश दिया.
जिसके बाद हर थाना की पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए सड़कों, चौक चौराहों, चाय सिगरेट दुकान पर जुटने वाली भीड़ को खदेड़ा गया. इस दौरान कई दुकानों की भी जांच हुई. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि आगामी एक माह तक लगातार इस अभियान को चलाया जायेगा. महिला थाना प्रभारी और शेरनी दल को स्कूल-कॉलेजों और उनके आसपास के इलाकों में जुटने वाले मनचलों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने को कहा गया है.
एसएसपी के निर्देश पर चला अभियान जिला में हुई 66 गिरफ्तारियां
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वांछित अपराधियों समेत शराब तस्करों के विरूद्ध शनिवार और रविवार को अभियान चलाया गया. जिसमें कुल 66 लोगों की गिरफ्तारी की गयी. इस दौरान कुल दस लीटर विदेशी शराब बरामद कर एक वाहन जब्त किया गया. एसएसपी ने बताया कि अभियान के दौरान जिला में कुल 66 लोगों की गिरफ्तारी की गयी जिनमें 40 लोगों न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस दौरान 6 जमानतीय वारंट और 37 अजमानतीय वारंट और 2 कुर्की का निष्पादन किया गया. इसके अलावा दस लीटर विदेशी शराब बरामद कर एक शराब मामले में एक कार जब्त किया गया. अभियान के दौरान वाहन जांच में कुल 1227 वाहनों की सघन जांच की गयी जिसमें 51 हजार 400 रुपये फाइन वसूला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement