18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंदलला के लिए आया एसी व फैंसी झूला

भागलपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजार में नंदलला के लिए एसी, फैंसी पंखा व छतरी तक आ गये हैं. जर्मन सिल्वर से बना छह हजार रुपये का झूला लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है. महिलाएं व युवतियां लड्डू गोपाल की पोशाक के ऑर्डर दे रही हैं. श्रीकृष्ण लीलाओं पर आधारित प्रतिमाएं हैं उपलब्ध […]

भागलपुर : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर बाजार में नंदलला के लिए एसी, फैंसी पंखा व छतरी तक आ गये हैं. जर्मन सिल्वर से बना छह हजार रुपये का झूला लोगों को खासा आकर्षित कर रहा है. महिलाएं व युवतियां लड्डू गोपाल की पोशाक के ऑर्डर दे रही हैं.
श्रीकृष्ण लीलाओं पर आधारित प्रतिमाएं हैं उपलब्ध
सूजागंज बाजार में लड्डू गोपाल-श्रीकृष्ण की सजावट के लिए सभी तरह के वस्त्र, आभूषण, मूर्ति, झूले आदि बिक रहे हैं. दुकान में कोई बदलाव नहीं हुआ. श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए सामान थोड़े फैंसी जरूर हो गये. यहां पर भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला पर आधारित प्रतिमायें उपलब्ध हैं. इसमें पूतना वध हो, बकासुर वध, गोवर्द्धन पर्वत प्रसंग, कलिया मर्दन आदि प्रसंग की प्रतिमायें लोगों के आकर्षण के केंद्र बने हुये हैं.
लड्डू गोपाल की दुकानों से पट गया बाजार
जन्माष्टमी को लेकर बाजार में लड्डू गोपाल की सजावटी दुकानें सज गयी हैं. लड्डू गोपाल की दुकान पर जन्माष्टमी को लेकर लोगों को सब्जी के आकार में सजावटी सामान खूब भा रहे हैं. इसमें कटहल, परवल, भिंडी, लहसुन, प्याज, आलू, मिर्च आदि हैं. सभी पांच रुपये प्रति पीस बिक रहे हैं.
यहां होगा भव्य आयोजन
शहर के मंदरोजा खाटू श्याम मंदिर, चुनिहारी टोला स्थित प्राचीन खाटू श्याम मंदिर, खरमनचक भगौता मंदिर, गोलाघाट ठाकुरबाड़ी, खलीफाबाग चौक समीप गोपाल
ठाकुरबाड़ी, बूढ़ानाथ मंदिर, कुपेश्वरनाथ मंदिर, शिवशक्ति मंदिर, मान मंदिर आदि में भी विशेष आयोजन होगा.
भगवान की पोशाक तैयार कर मिलता है संतोष
सरिता गर्ग ने बताया कि, जन्माष्टमी का सालभर से इंतजार रहता है. 12 वर्षों से लगातार हैंडीक्राफ्ट व अन्य सजावटी सामान तैयार करती हूं. साथ ही युवतियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार भी देती हूं. भगवान की पोशाक तैयार करती हूं तो संतोष मिलता है. इसी में स्वरोजगार भी पा रही हूं. भगवान से संबंधित फैंसी पोशाक से लेकर सभी तरह की चीजों को बेच रही हूं. साथ ही आकर्षक झूला जिसमें मूंगा जड़ा हुआ है लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें