18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीरता पुरस्कार के लिए 18 वर्ष तक के बच्चों की हो रही पहचान

भागलपुर : राजभवन का बिहार राज्य बाल कल्याण परिषद राज्य के उन बहादुर बच्चों को तलाश रहा है, जिन्होंने एक अप्रैल 2017 से लेकर 31 मार्च 2018 तक की अवधि में कोई वीरतापूर्ण कार्य किया है. राजभवन द्वारा उन्हें राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. इसके लिये राजभन की ओर से इस संबंध में […]

भागलपुर : राजभवन का बिहार राज्य बाल कल्याण परिषद राज्य के उन बहादुर बच्चों को तलाश रहा है, जिन्होंने एक अप्रैल 2017 से लेकर 31 मार्च 2018 तक की अवधि में कोई वीरतापूर्ण कार्य किया है. राजभवन द्वारा उन्हें राज्य वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा. इसके लिये राजभन की ओर से इस संबंध में राज्य के सभी जिला के जिलाधिकारी समेत एसएसपी/एसपी और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा गया है.
पत्र मिलने के बाद भागलपुर एसएसपी द्वारा इस संबंध में जिला के सभी एसडीपीओ/डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारियों को ऐसे बच्चों की तलाश कर नॉमिनेशन के लिये भेजने के लिये, सूची बनाकर उन्हें सौंपने का आदेश दिया है. राजभवन से आये पत्र में यह स्पष्ट किया गया है कि विगत 1 अप्रैल 2017 से 31 मार्च 2018 तक की अवधि के बीच जिला स्तर पर जिला स्तर पर वीरता से संबंधित कोई सराहनीय काम करने वाले ऐसे बालक/बालिकाओं की तलाश करने को कहा है.
भाई-बहल का मार्शल आर्ट देख भागे लुटेरे
विगत 9 मार्च 2018 को इशाकचक थाना क्षेत्र के आनंद बाग कॉलोनी में नेवल अफसर के घर डकैती करने घुसे अपराधियों को घर में रहने वाले नेवल अफसर के भांजे राजीव और भांजी अंकिता ने पस्त कर दिया था. भाई राजीव और अंकिता ने मिलकर अपराधियों को अपने मार्शल आर्ट कला से पस्त कर दिया था. जिसके बाद अपराधियों को घर छोड़कर भागना पड़ा था.
आठवीं की छात्रा ने सर्पदंश से बचायी जान
भवानी कन्या मध्य विद्यालय खंजरपुर की आठवीं की छात्रा लालबाग की रहने वाली बबली की सूझबूझ से सांप काटने के बाद तड़प रहे एक व्यक्ति की जान बच गयी थी. इस कार्य के लिये बबली को स्कूल के बाल संसद में वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. स्कूल के शिक्षकों से बात करने पर पता चला था कि, बबली एक सप्ताह पूर्व ही अपने स्कूल में आयोजित आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण शिविर में सर्पदंश, बाढ़, भूकंप, अगलगी जैसी घटना से बचाव की ट्रेनिंग ली थी. जिसकी मदद और अपनी सूझबूझ से उसने सर्पदंश से पीड़ित एक राहगीर की जान बचायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें