Advertisement
अब एप बता देगा कि गाड़ी चोरी की है
भागलपुर : अगर आप सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल या कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो एक बार बिहार पुलिस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर जायें. बिहार पुलिस ने अपने वेबसाइट (biharpolice.bih.nic.in) पर एक नया फीचर/एप शुरू किया है जो किसी भी बाइक या कार का सत्यापन कर उसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायेगा. इस फीचर […]
भागलपुर : अगर आप सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल या कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो एक बार बिहार पुलिस के ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर जायें. बिहार पुलिस ने अपने वेबसाइट (biharpolice.bih.nic.in) पर एक नया फीचर/एप शुरू किया है जो किसी भी बाइक या कार का सत्यापन कर उसकी विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायेगा. इस फीचर को खास कर सेकेंड हैंड वाहन खरीदने वालों के लिए बनाया गया है, ताकि वह बाइक या कार खरीदने समय सावधानी बरत सकें.
बिहार पुलिस ने वेबसाइट पर शुरू किये गये इस फीचर के होम पेज पर इस बात का उल्लेख किया है कि ‘उचित सावधानी के बिना सेकेंड हैंड वाहन खरीदना कभी-कभी खराब सपने में बदल सकता है. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि जिस वाहन को आप खरीद रहे हैं वह चोरी की तो नहीं! कुछ मामलों में वाहन की रजिस्ट्रेशन संख्या विभिन्न प्रारूपों में दी हुई रहती है. ऐसे में नये फीचर में गाड़ी पर रजिस्ट्रेशन संख्या, इंजन नंबर और चेचिस नंबर देकर यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि उक्त संख्या के वाहन चोरी के तो नहीं हैं.’
कैसे करें नये फीचर का इस्तेमाल
अपने मोबाइल या कंप्यूटर इंटरनेट वेबपेज पर biharpolice.bih.nic.in वेबसाइट पर जाये.
उक्त वेबसाइट के होम पेज पर ही बीचोबीच ‘useful link’ ऑप्शन में सबसे ऊपर ‘stolen vehicle system’ नामक फीचर फ्लैश करता हुआ दिखायी देगा.
उसे क्लिक करने के बाद पेज में बने एक बड़े बॉक्स के भीतर तीन बॉक्स बने मिलेंगे. जिनमें गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेचिस नंबर और इंजन नंबर को भरना होगा.
तीनों काॅलम को भरने के बाद आपको सर्च बटन क्लिक करना होगा, जिससे उक्त तीनों नंबरों में से कोई एक नंबर भी किसी चोरी हुई बाइक का होगा तो वह आसानी से पता चल जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement