Advertisement
विरोध व रोष के बीच विषहरी प्रतिमा का हुआ विसर्जन
भागलपुर : शहर के विभिन्न हिस्सों में रविवार को मां मनसा विषहरी की स्थापित प्रतिमा को विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गयी. स्टेशन चौक पहुंचते ही प्रशासन के डीजे बजाने के रोक का विरोध शुरू हो गया. पूजा समिति के सदस्यों के रोष के बीच विषहरी प्रतिमा का विसर्जन किया गया. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, […]
भागलपुर : शहर के विभिन्न हिस्सों में रविवार को मां मनसा विषहरी की स्थापित प्रतिमा को विसर्जन के लिए शोभायात्रा निकाली गयी. स्टेशन चौक पहुंचते ही प्रशासन के डीजे बजाने के रोक का विरोध शुरू हो गया. पूजा समिति के सदस्यों के रोष के बीच विषहरी प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी, पदाधिकारियों पर फेंके बोतल: परबत्ती पूजा समिति के साथ पहुंचे श्रद्धालुओं ने स्टेशन चौक पर डीजे बजाने के रोक का विरोध जताते हुए महाआरती नहीं होने दी और केंद्रीय समिति के अध्यक्ष भोला मंडल पर केला व चप्पल फेंका. शांति समिति के सदस्य मो महबूब आलम पर बोतल फेंका. पुलिस प्रशासन ने शांति बनाये रखने के लिए बीच-बचाव किया और प्रतिमा को आगे बढ़ा दिया. परबत्ती पूजा समिति के श्रद्धालुओं ने प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की और पूरा विसर्जन मार्ग नारे लगाते रहे.
इतना ही नहीं बिना रुके और मस्ती किये विसर्जन घाट पहुंच गये. जो प्रतिमा शाम तक पहुंचती थी, वह दोपहर से पहले 11:15 बजे पहुंच गयी और विसर्जन कर दिया गया. इसके बाद वारसलीगंज, बाल्टी कारखाना-गुदड़गंज, दाऊद बाट लाजपतनगर, हबीबपुर बढ़ई टोला की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन मार्ग में प्रतिमाओं के बीच बहुत फासला था, जिससे मेला का माहौल नहीं बन पा रहा था. लोग चिलचिलाती धूप से भी परेशान दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement