11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्युत उपकेंद्र की मेन लाइन में आया फॉल्ट, अंधेरे में डूबा दक्षिणी शहर

भागलपुर : सबौर ग्रिड से आने वाली लाइन की गड़बड़ी पर सुलतानगंज से बिजली लेकर आपूर्ति कराने जैसा बिजली विभाग का दावा शुक्रवार को फेल कर गया. सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की मेन लाइन (भागलपुर-2)में शाम सात बजे फॉल्ट आ गया और दक्षिणी शहर अंधेरे में डूब गया. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सुलतानगंज […]

भागलपुर : सबौर ग्रिड से आने वाली लाइन की गड़बड़ी पर सुलतानगंज से बिजली लेकर आपूर्ति कराने जैसा बिजली विभाग का दावा शुक्रवार को फेल कर गया. सबौर ग्रिड से अलीगंज विद्युत उपकेंद्र की मेन लाइन (भागलपुर-2)में शाम सात बजे फॉल्ट आ गया और दक्षिणी शहर अंधेरे में डूब गया. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सुलतानगंज से बिजली लेकर आपूर्ति करायी जा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
इसके कारण घंटों आपूर्ति लाइन के सभी छह फीडर विक्रमशिला, हबीबपुर, मिरजानहाट, कजरैली, आकाशवाणी एवं पटलबाबू की बिजली ठप रह गयी. उपभोक्ताओं की आेर से लगातार फोन पर चेतावनी देने के बाद सबौर ग्रिड से आने वाली पहली लाइन भागलपुर-1 से ही रोटेशन पर आपूर्ति करायी गयी. इस कारण सभी फीडरों को निर्बाध आपूर्ति के बजाय एक घंटे पर एक घंटे बिजली मिलती रही.
सुलतानगंज से जोड़ने पर भी नाथनगर उपकेंद्र से निर्बाध आपूर्ति नहीं : बेहतरी के लिए नाथनगर विद्युत उपकेंद्र को अलीगंज से हटा कर सुलतानगंज से जोड़ा गया और बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. इसके बावजूद फीडरों से आपूर्ति निर्बाध रूप से संभव नहीं हो रही है. शुक्रवार शाम से इसके सभी फीडर यूनिवर्सिटी, तातापुर, चंपानगर व नाथनगर ट्रिप करता रहा.
ट्रांसफॉर्मर की तेज आवाज से भाग निकले लाइनमैन, 200 घरों की बिजली हुई बंद
भागलपुर : बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत पर शुक्रवार शाम करीब सात बजे ट्रांसफॉर्मर ठीक करने पहुंचे लाइनमैन जब कव्वाली मैदान स्थित ट्रांसफॉर्मर ठीक करने लगे तो वह आवाज कर गया. आवाज इतनी तेज थी कि इलाके के लोग दहशत में आ गये और लाइन मैन फरार हो गये.तभी से पूरी रात करीब 200 घरों की बिजली ठप है. उपभोक्ताओं द्वारा लाइनमैन व इंजीनियर को फोन करते रहे मगर, किसी स्तर से दोबारा ट्रांसफॉर्मर को ठीक करने की पहल नहीं की गयी. मुहल्ले के फारूख ने बताया कि बिना बिजली के मोहल्ले अंधेरे में डूबे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें