11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे में संत जोसेफ के छात्र की मौत, 5.30 घंटे एनएच 80 जाम

सामने से आ रहे ऑटो ने बाइक में मारा धक्का घोघा से दुकान के स्टॉफ के साथ आ रहा था कहलगांव स्थित स्कूल कहलगांव/घोघा : छोटी आमापुर में धर्मकांटा के पास मंगलवार की सुबह करीब छह बजे ऑटो के धक्के से बाइक पर सवार जानीडीह निवासी गोपाल साह के पुत्र निखिल कुमार (14) की मौत […]

सामने से आ रहे ऑटो ने बाइक में मारा धक्का

घोघा से दुकान के स्टॉफ के साथ आ रहा था कहलगांव स्थित स्कूल
कहलगांव/घोघा : छोटी आमापुर में धर्मकांटा के पास मंगलवार की सुबह करीब छह बजे ऑटो के धक्के से बाइक पर सवार जानीडीह निवासी गोपाल साह के पुत्र निखिल कुमार (14) की मौत हो गयी. निखिल संत जोसेफ स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था. वह घोघा से अपनी दुकान के स्टाफ रवींद्र उर्फ रोबिन के साथ बाइक से कहलगांव आ रहा था. सामने से आ रहे बिना नंबर के ऑटो ने बाइक को धक्का मार दिया. निखिल की मौके पर ही मौत हो गयी और
हादसे में संत जोसेफ…
उसकी दुकान का स्टाफ रवींद्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया.
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने दुर्घटना वाली जगह पर एनएच 80 जाम कर दिया. लगभग दो घंटे बाद पुलिस पहुंची, तो उसे लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. लाेग बीडीओ विजय कुमार सौरभ के विरोध में भी नारेबाजी करने लगे. लोग एसडीओ और एसडीपीओ काे बुलाने की मांग करने लगे. जानकारी मिलने पर एसडीओ सुजय कुमार सिंह व एसडीपीओ दिलनवाज अहमद पहुंचे. उन्होंने लोगों से बात की. उन्होंने छात्र के परिजनों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से चार लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की. इसके बाद लोग शांत हुए और दिन के करीब 11:30 बजे जाम हटाया. इसके बाद छात्र का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मौके पर कहलगांव, अमडंडा व घोघा थाने की पुलिस मौजूद थी.
अब किसे राखी बांधूंगी रे भैया : घोघा थाना के सामने किराना की दुकान चलाने वाले गोपाल साह और रेणु गुप्ता का इकलौता बेटा था निखिल. उसे एक बड़ी बहन प्रीति है जो ताड़र कॉलज में 12वीं में पढ़ती है. निखिल की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है. उसकी बुआ का रो–रोकर बुरा हाल है. बेटे की मौत के सदमे में मां बेहोश हो गयी. बहन प्रीति का भी रो–रोकर बुरा हाल है. वह चीख-चीख कर कह रही थी अब किस हाथ में राखी बांधूंगी रे भैया.
छात्र का किया गया अंतिम संस्कार : पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इसके बाद घरवालों ने निखिल का अंतिम संस्कार घोघा में गंगा किनारे घाट पर कर दिया. उसके चचेरे भाई भोलू ने मुखाग्नि दी. घाट पर निखिल के स्कूल संत जोसफ पकड़तल्ला के प्राचार्य फादर जाॅर्ज वेन्मेलिल और उसके सहपाठी सृष्टि, संजना, शिवांगी, खुशी, अविनाश, प्रियांशु रंजन, आर्यन भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.
बस छूट गयी, तो बाइक से जा रहा था स्कूल
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार निखिल को स्कूल बस से घोघा से कहलगांव आना था. लेकिन, बस स्टॉप पर जाते–जाते स्कूल बस निकल गयी. इसके बाद गोपाल साह ने अपने स्टाफ रवींद्र को बाइक से उसे लेकर कहलगांव के लिए भेजा था.
नक्सलियों ने युवक की हत्या कर शव के नीचे रख िदया बम
शव उठाते समय हुआ विस्फोट, चार पुलिसकर्मी घायल
घायलों में चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष सहित चार सीआरपीएफ जवान शामिल
खोजी कुत्ते की मदद से मिला बम, किया गया डिफ्यूज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें